ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में मस्जिदों के सामने फेंकी आपत्तिजनक पोस्टर, चीजें, 7 लोग गिरफ्तार

आरोपी दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की घटना से नाराज थे

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंकने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत 7 लोग को गिरफ्तार किया है. वहीं चार लोग फरार हैं. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की घटना से नाराज थे आरोपी

आईजी रेंज अयोध्या केपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की घटना से नाराज थे. आपको बता दें कि आरोपियों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के दो मस्जिद के सामने आपत्तिजनक पोस्टर फेंके थे. पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि आरोपियों ने मुस्लिम टोपी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया था.

आरोपियों पर लगाया जाएगा NSA

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाले सात आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाया जाएगा. मुख्य साजिशकर्ता महेश कुमार मिश्रा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बृजेश पांडेय के घर पर साजिश रची थी. इस घटना में कुल 11 आदमी शामिल थे जिसमे से 4 आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई थी हिंसा

आपको बात दें कि 16 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है. वहीं, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास अंसार समेत 9 आरोपी हैं. जिनसे लगातार पूछताछ जारी है.

इनपुट- आशुतोष पाठक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×