आर्थिक तंगी से जूझ रहे बागपत (Baghpat) के बड़ौत नगर के एक जूता व्यापारी ने मंगलवार, 8 फरवरी को फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी के साथ जहर खा लिया. इस घटना के बाद दंपति को गंभीर हालत में नगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान व्यापारी की पत्नी ने दम तोड़ दिया. व्यापारी की हालत बिगड़ता देख उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार बडौत क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले राजीव तोमर पिछले पांच साल से बड़ौत नगर में अपनी पत्नी पूनम के साथ रह रहे हैं और उनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है. राजीव होलसेल व्यापारी भी है लेकिन पिछले कुछ माह से वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. कई बार उन्होंने परिजनों व अन्य व्यापारियों को जीएसटी से कारोबार प्रभावित होने की शिकायत की थी.
मंगलवार, 8 फरवरी को राजीव तोमर अपनी पत्नी पूनम के साथ फेसबुक पेज पर लाइव आए. लाइव के दौरान उन्होंने कारोबार में होने वाली दिक्कतों को लेकर परेशानी बताई और अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया. पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया.
लाइव के दौरान किसी ने दिल्ली रोड पर रहने वाले उनके परिचित को इसकी जानकारी दी, तो वह आनन-फानन में उन्हें लेकर नगर के एक निजी अस्पताल में पहुुंचे, लेकिन उपचार के दौरान व्यापारी की पत्नी पूनम ने दम तोड़ दिया.
दूसरी तरफ राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, दंपति के दो बेटे हैं. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बागपत के एसपी नीरज जादौन ने क्विंट को जानकारी दी है कि व्यापारी की स्थिति नाजुक है और उसका इलाज चल रहा है.
(इनपुट- पारस जैन)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)