उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत में बुधवार (12 अप्रैल) को जमीनी विवाद के चलते तीन भाई-बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला समेत 2 अन्य की हत्या
घटना बागपत के छपरौली थाने इलाके के शबगा गांव की है, जहां एक महिला समेत दो अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी. मृतकों की पहचान श्रीपाल, ऋषिपाल और बीरमति के रूप में हुई है. आरोपी हत्या के बाद शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस की हिरासत में आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही SP, ASP और सीओ समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी अंजल उर्फ मालू को हिरासत में लिया है.
क्यों की गई हत्या?
एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ऋषिपाल के बेटे अंजल उर्फ मालू ने तीनों की हत्या की है. उसने घटना के बारे में अपने फूफेर भाई को बताया था. इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है और मुकदमा दर्ज कर अंजल को हिरासत में लिया गया है.
अंजल ने अपने पिता, चाचा और बुआ को मारा है. वो नशा करता था, जिससे उसका परिवार दुखी था और उसे पैसे नहीं देता. इस बात से परेशान होकर अंजल ने उनकी हत्या कर दी.अर्पित विजयवर्गीय, एसपी, बागपत
उन्होंने कहा कि फिलहाल इलाके में कानून-व्यवस्था मेंटेंन है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)