ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राइवर को पीटकर MLA का बेटा बोला- झगड़ा पति-पत्‍नी में भी होता है

विधायक ने कहा, बच्चों का मामला, राई का पहाड़  न बनाएं 

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान के बांसवाड़ा में बीजेपी एमएलए धान सिंह रावत के बेटे पर कार ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई का आरोप है. सोमवार को बीजेपी विधायक ने बेटे के बचाव में कहा था कि मामले को राई का पहाड़ बनाया जा रहा है. अब विधायक के बेटे और इस मामले के आरोपी राजा ने अजीबोगरीब तर्क दे डाला है. उसने कहा कि एक पति और पत्नी भी लड़ लेते हैं बाद में सबकुछ ठीक हो जाता है. आरोपी ने कहा कि घटना के बाद मैंने माफी मांग ली थी. रोड रेज में मारपीट की ये घटना 1 जून की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोषियों को सजा होगी: गुलाब चंद कटाड़िया

हालांकि, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटाड़िया ने इस मामले में दोषियों को सजा का ऐलान किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.

0

विधायक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज

रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में धान सिंह रावत का बेटा राजा पास नहीं देने पर एक कार ड्राइवर को पीटते हुआ दिख रहा है. मारपीट की घटना बांसवाड़ा के विद्युत कॉलोनी की थी. वीडियो में दिख रहा है कि राजा राजा कार को ओवरटेक करता है और उसे बीच सड़क पर रोक देता है. इसके बाद वह कार चालक को बाहर खींच कर पीटने लगता है. 1 जून को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी.

लेकिन उनके पिता धान सिंह ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा

अगर हाथापाई हुई है तो यह गलत है. लेकिन यह बच्चों का मामला है. हमें इसमें नहीं उलझना चाहिए. राई का पहाड़ न बनाया जाए.
धान सिंह रावत, बीजेपी विधायक- बांसवाड़ा 

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटाड़िया ने कहा कि यह अगर किसी ने गलती की है तो उसे सजा मिलेगी. जिन्होंने कानून तोड़ा है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. लेकिन पहले जांच जरूरी है.

एक जुलाई को बांसवाड़ा के विद्युत कॉलोनी में कार चालक की ओर से पास न दिए जाने पर बीजेपी विधायक धान सिंह रावत के बेटे राजा ने उसकी पिटाई कर दी थी. राजा के साथ चार अन्‍य लोग भी थे और उन्‍होंने भी कार चालक की पिटाई की.

इस साल में मार्च में बांसवाड़ा के गरही विधानसभा इलाके के एमएलए जीतमाल खांट ने टोल प्‍लाजा के कर्मचारी के साथ हाथापाई की थी. सीसीटीवी कैमरे में उनकी करतूत कैद हो गई थी.

ये भी पढ़ें - विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर मॉल में मारपीट का केस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×