पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में 17 जुलाई 2023 को एक मस्जिद के इमाम को भगवा गमछा पहनाकर 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram Slogans) के नारे लगाने का आरोप है. पुलिस को तहरीर देते हुए इमाम ने बताया कि जब वह रात में नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे. उस समय रास्ते में तीन अज्ञात लोगों ने रोककर जबरन उनसे 'जय श्री राम' के नारे लगवाए. इतना ही नहीं उन्होंने गले मे भगवा रंग का गमछा डाल दिया और करीबन 5-6 बार जय श्री राम भी कहलवाया.
जिसका आरोपियों ने अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया है. इस मामले में बागपत पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जबरन नारेबाजी, मारपीट, वीडियो बनाने का आरोप
बागपत के कुरेशियान मोहल्ले के रहने वाले शहर काजी हबीबुर्रहमान के बेटे हाफिज मुजीबुर्रहमान ने बागपत पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि,
"17 जुलाई 2023 को रात्रि 09:35 मिनट पर जब वह ईशा की नमाज पढ़कर अपने घर लौट रहा था उस समय रास्ते मे बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष गेट के पास तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे रोककर अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे. जिसके बाद इमाम मुजीबुर्रहमान से जबरन जय श्री राम कहलवाया गया."हाफिज मुजीबुर्रहमान, इमाम
आरोप है कि जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, और जान से मार देने की धमकी देते हुए उसके गले में भगवा गमछा डालकर 5-6 बार हिंदुस्तान जिंदाबाद के भी नारे भी लगवाए गए. इसका वीडियो भी उन लोगो ने अपने मोबाइल में बनाया है.
वहीं, इस मामले की शिकायत मिलते ही एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 153 (बी)(1)(c), 342, 505(2), 506 में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
20 जुलाई को तफ्तीश होने पर इस मामले में बागपत पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें नीरज पुत्र ऋषि, राहुल पुत्र ईश्वर व जितेंद्र उर्फ गुल्लू पुत्र राकेश है. जोकि बागपत के देशराज मोहल्ले और मोहल्ला चौहान के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपितों के पास से बागपत पुलिस ने एक भगवा रंग का गमछा, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल, तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)