आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के चेहते सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंग केजरीवाल ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है.
पंजाब में आम आदमी पार्टी सर्वे में सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है साथ ही जीत का दावा भी कर रही है.
पहले कॉमेडी की फिर राजनीति में रखा कदम
1973 में मोहिंदर सिंह के घर पंजाब के संगरूर के पास सतोज में जन्मे भगवांत मान ने अपने करियर के शुरुआत में कचहरी जैसी कई फिल्में की जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी में पैर जमाया. टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले कई कॉमेडी शोज में उन्होंने हिस्सा लिया. फिर धीरे-धीरे उन्होंने समाज के लिए काम करना शुरू कर दिया.
कॉमेडी में फेम हासिल करने के बाद भगवंत मान ने 2014 के आम चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और लोकसभा सांसद बने. वो संगरूर से 2 लाख से अधिक वोट के अंतर से जीते.
2012 में भी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब से उन्होंने लहरगागा से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. 2019 का चुनाव भी भगवंत मान ने अपने नाम किया था. अब मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक बन चुके हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं.
2015 में पत्नि से अलग हो गए थे भगवंत मान
2015 में उन्होंने अपनी पत्नि इंद्रजीत कौर से तलाक ले लिया था उनके दो बच्चे भी हैं. इंद्रजीत कौर भगवंत मान की कई रैलियों और जनसभाओं में शामिल हुई थी. जब उनके तलाक पर कोर्ट का निर्णय आया था तो उन्होंने कहा था-
लंबे समय से पेंडिंग एक मसला हल हो गया है. कोर्ट ने कल फैसला सुनाया है. मुझे एक परिवार और दूसरे परिवार में से किसी एक को चुनना था. मैंने पंजाब के साथ जाने का फैसला किया है.भगवंत मान
भगवंत मान पर एक बार संसद में शराब पीकर आने का आरोप भी लगा था. इस तरह के विवादों में घिरने के बाद भगवंत मान ने एक जनसभा के दौरान मंच पर अपनी मां से कसम खाई थी कि वो अब शराब कभी नहीं पीएंगे. इस वाकये की पुष्टी दिल्ली के उप सीएम मनीष सिसोदिया की ट्वीट करता है.
फिलहाल भगवंत मान आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के राज्य संयोजक हैं और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं, पार्टी ने उन्हें अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)