ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीलवाड़ा: हफ्ते में दूसरी बार तनाव- इंटरनेट बंद, युवक की हत्या के बाद बढ़ा विवाद

कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने हत्या को लेकर बंद का आह्वान किया है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक निजी विवाद को लेकर कथित तौर पर 22 वर्षीय हिंदू व्यक्ति की हत्या हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ा और तनाव के बीच कल तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

यह हत्या बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां अब भारी पुलिस बल तैनात है.अपने छोटे भाई से विवाद को सुलझाने के लिए गए युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामले के विवरण का खुलासा होना बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने हत्या को लेकर बंद का आह्वान किया है. राजस्थान पुलिस पिछले कुछ हफ्तों से करौली, अलवर और जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अलर्ट पर है.

विहिप के गणेश प्रजापत ने कहा कि, "भीलवाड़ा लगातार सांप्रदायिक घटनाओं का सामना कर रहा है. दक्षिणपंथी संगठन ने शोक संतप्त परिवार के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की मांग की है और मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक मृतक लड़के के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा."

11 मई को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि, "स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी कल रात से शहर के चक्कर लगा रहे हैं और एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है."

भीलवाड़ा शहर के बीजेपी विधायक विट्ठल अवस्थी ने कहा, "यह घटना भीलवाड़ा के लिए शर्मनाक घटना है और यह पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए आंखें खोलने वाली है."

आशीष मोदी ने आगे कहा कि , "प्रशासन समुदाय के नेताओं से बातचीत को खुला रखने और समझ को बढ़ावा देने के लिए बात कर रहा है ताकि यह घटना सांप्रदायिक रंग न ले ले."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×