ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: आरा के मॉडल सदर अस्पताल में बदइंतजामी, इमरजेंसी में 24 घंटे पड़ा रहा शव

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो महीने पहले इस अस्पताल का उद्घाटन किया था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के आरा का सदर अस्पताल एक बार फिर से अपनी नाकामी और खराब व्यवस्था को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करीब 24 घंटे तक एक लाश पड़ी रही. लाश से बहुत ज्यादा दुर्गंध आने की वजह से इमरजेंसी में इलाज कराने आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घंटों तक सदर अस्पताल प्रबंधक द्वारा उस लाश को इमरजेंसी वार्ड से बाहर नहीं ले जाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में एक मरीज को जगदीशपुर थाना के द्वारा इलाज के लिए भर्ती किया गया था. इस मरीज का कोई परिजन नहीं था. 24 घंटे इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई, लेकिन कथित तौर पर अस्पताल ने उसकी साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा, जिसकी वजह से बॉडी से दुर्गंध आने लगी. बाद में इसी दुर्गंध से इमरजेंसी वार्ड में बाकी मरीज परेशान होने लगे.

अस्पताल में बहुत ज्यादा दुर्गंध होने के बाद अन्य मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत आरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से की. वहीं आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज का इलाज कराने आए बीरेंद्र बहादुर सिंह (परिजन) ने कहा, "मैं कई घंटो से सदर अस्पताल के मैनेजर को कॉल ट्राई कर रहा हूं, लेकिन अस्पताल के मैनेजर कॉल नहीं उठा रहे है."

इस मामले पर आरा सदर अस्पताल के डॉक्टर नवनीत कुमार ने बताया कि उनकी सीएस और अस्पताल इंचार्ज चित्तरंजन जी से बात हुई है. उन्होंने बोला है कि जल्द ही डेड बॉडी को यहां से हटाया जाएगा.

लगभग 24 घंटे बाद लाश को वहां से हटाया गया. आरा सदर अस्पताल के सीएस ने बताया कि वे मृत व्यक्ति के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही उसके परिजन आए डेड बॉडी को वहां से हटा दिया गया.

आरा का यह अस्पताल बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल है

आरा का सदर अस्पताल बिहार का पहला मॉडल सदर अस्पताल है, लेकिन इस अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में शव रखने के लिए मॉर्चरी रूम की व्यवस्था नहीं है. मॉडल बन जाने के बाद भी सदर अस्पताल की जो व्यवस्था है वो आज भी बद से बदतर है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव ने दो महीने पहले बिहार के पहले मॉडल अस्पताल के रूप में आरा में इस अस्पताल का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के दौरान कई तरह वायदे किए गए थे.

(इनपुट: महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×