ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: नीतीश-तेजस्वी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र,1.20 लाख लोगों को सौंपा गया लेटर

बिहार: पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में करीब 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में गुरुवार, 2 नवंबर को बीपीएससी (BPSC) द्वारा चयनित 1.20 लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. राजधानी पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया और नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांधी मैदान में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र बांटा गया

गांधी मैदान में आयोजित समारोह में करीब 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसके अलावा अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा है कि अगले दो महीने में बचे 1.20 लाख शिक्षकों की भी नियुक्ति कर दी जाए.

उन्होंने मंच से ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को इसका टास्क सौंपा है. मंच से ही नीतीश कुमार ने केके पाठक से इसके लिए हामी भरवाई. नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों द्वारा अन्य राज्यों के चयनित अभ्यर्थियों का विरोध किए जाने पर कहा कि बिहार के लोग बड़ी संख्या अन्य राज्यों में काम करते हैं. पूरा देश एक है और यह खुशी की बात है कि अन्य राज्यों के लोग भी बिहार के बच्चो को पढ़ाएंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 88 प्रतिशत बिहार के बच्चों की बहाली हुई है. पूरे देश में इतनी संख्या में पहली बार बहाली हुई है. नीतीश ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि एक मामूली परीक्षा लेकर उन्हें भी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा.
0

नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी 10 लाख रोजगार देने की सरकार की प्रतिबद्धता है. 50,000 हेड मास्टर, 51,000 पुलिस अधिकारी भी जल्द नियुक्त किए जाएंगे. अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की तैयारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×