हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: लखीसराय में छठ घाट से लौट रहे परिवार को मारी गोली, दो भाइयों समेत 3 की मौत

पुलिस के अनुसार, प्रेम-प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें घायल युवती की हालत भी नाजुक है.

Updated
राज्य
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

छठ पूजा के आखिरी दिन बिहार के लखीसराय में एक परिवार के छह लोगों (Murder in Lakhisarai) पर फायरिंग की गई. इस हमले में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई. आरोप है कि प्रेम-प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें युवती समेत परिवार के 3 लोग घायल हैं. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये मामला लखीसराय शहर के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 का है. बताया जा रहा है कि युवती का परिवार छठ घाट से अर्घ्य देकर लौट रहा था, तभी प्रेम प्रसंग के विवाद में युवती के परिवार के छह लोगों पर फायरिंग की गई.

गोलीबारी की इस घटना में शशि भूषण झा के 36 वर्षीय पुत्र राजनंदन झा, उनके सगे भाई चंदन कुमार की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में शशि भूषण झा की पुत्री दुर्गा कुमारी, कुंदन झा की पत्नी प्रीति कुमारी, लवली झा समेत करीब पांच लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.

घायल को अस्पताल ले जाते परिजन

(फोटो: क्विंट हिंदी)

घटना को लेकर डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ डॉक्टर निशांत वगैरह अभी सदर अस्पताल पहुंचे हैं.

क्यों दिया वारदात को अंजाम?

लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया...

"एक ही परिवार के करीब 6 से 7 लोग छठ घाट से लौट रहे थे. जब वो अपने घर के पास पहुंचे तो उनके पड़ोस में रहने वाले आशीष चौधरी नाम के युवक ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. मामला प्रेम-प्रसंग का है. आशीष चौधरी ने उक्त पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में कुल 6 लोगों को गोली लग गयी. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. एक जख्मी का इलाज लखीसराय के अस्पताल में किया जा रहा है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप-युवती से शादी करना चाहता था युवक

लखीसराय एसपी ने बताया कि आशीष चौधरी का प्रेम-प्रसंग उक्त परिवार की एक युवती से चल रहा था. करीब तीन साल से ये प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आशीष चौधरी युवती से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. कुछ दिन पहले भी इस परिवार से आशीष चौधरी का विवाद हुआ था. अब गोलीबारी में युवती समेत कई लोग जख्मी हैं. युवती की हालत नाजुक है.

"मेरी बेटी से शादी करना चाहता था"-युवती की मां

मृतक युवकों की मां अस्पताल के बाहर बैठी हैं. उन्होंने रोते हुए बताया कि मैं मंदिर में पूजा करने गई थी. तभी पता चला कि मेरे परिवार को गोली मार दी गई. मुझे नहीं पता किसको-किसको गोली मारी गई है.

मामला क्या है, इसपर वो बोलीं....

"मेरी लड़की से शादी के लिए कह रहा था. हमलोग नहीं माने. कई साल से ये मामला चल रहा है. पुलिस तक ये मामला पहुंच चुका है. आज उक्त युवक ने मेरे बेटों की जान ले ही ली."

9 एमएम पिस्टल बरामद

जानकारी के अनुसार, जिस हथियार से गोलीबारी की गयी थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. 9 एमएम पिस्टल से गोली मारी गयी थी.

दावा-पूरे परिवार को मारने आया था युवक

इस घटना को लेकर लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का दावा है कि उनके घर के करीब ही आशीष चौधरी ने इस कांड को अंजाम दिया. वो पूरे परिवार को जान मारने की नीयत से आया था.

तीन लोग हिरासत में

पुलिस आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. एसपी ने इसे बड़ी घटना करार दिया है. इधर, इस घटना में लखीसराय पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×