ADVERTISEMENTREMOVE AD

विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश के बाद शुद्धिकरण,मंसूरी के खिलाफ केस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री मोहम्मद इसराइल के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ में पूजा अर्चना की थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गया (Gaya) के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में बिहार के IT मंत्री मोहम्मद इसरायल मंसूरी (Mohammad Israil Mansuri) के प्रवेश के बाद से बवाल मचा है. आज मंदिर का शुद्धिकरण किया गया. विष्णुपद मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल एवं पंडा समाज के लोगों ने मंदिर में शुद्धिकरण पूजा की. मंदिर के गर्भगृह में विष्णु चरण के पास बैठकर पूरे विधि-विधान के साथ शुद्धिकरण पूजा संपन्न हुई. इस दौरान मंदिर परिसर को गंगा जल से धोया भी गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया था. इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ पूजा अर्चना भी की थी. इसको लेकर बीजेपी ने विरोध जताया था. साथ ही पंडा समाज ने भी अपत्ति जताई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री मोहम्मद इसराइल के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ में पूजा अर्चना की थी.

विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश कुमार

(फोटो: क्विंट)

इस मामले में पंडा गजाधर लाल कटरियार ने कहा कि मंत्री मंसूरी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के बाद तरह-तरह की बातें हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर परिसर के अंदर शुद्धिकरण पूजा की गई है. विशेषकर षोडशो पूजा, दुग्धअभिषेक और शुद्धिकरण किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर दीवार पर स्पष्ट अक्षरों में लिखा हुआ है कि गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध है. बावजूद इसके इस तरह की घटना हुई है. आगे इस तरह का वाक्या ना हो इसके लिए हम लोग जिला प्रशासन से सामंजस्य कर मंदिर में आने वाले लोगों की पहले लिस्ट मांगेंगे, उसके बाद ही मंदिर के अंदर अतिथियों को प्रवेश कराया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में मंसूरी के खिलाफ केस

विष्णुपद मंदिर का विवाद गया से होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंच गया है. सीजेएम कोर्ट में मंत्री इसराइल मंसूरी सहित 7 लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवादी ने मंत्री पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री मोहम्मद इसराइल के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ में पूजा अर्चना की थी.

मुजफ्फरपुर में मंसूरी के खिलाफ केस

(फोटो: क्विंट)

परिवादी के वकील रविन्द्र कुमार ने बताया कि गैर हिन्दू के विष्णु मंदिर में दाखिल करवाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 2 सितंबर की तारीख तय की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×