Bihar: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा का आदेश दिया है. RJD के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिछली नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे. तब उनके पास स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी विकास और आवास जैसे विभाग थे.
इन विभागों के अलावा सरकार ने ग्रामीण कार्य, खान एवं भूतत्व जैसे विभागों की भी समीक्षा का आदेश दिया है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों के सचिवों को निर्देश दिए गए हैं.
"भ्रष्टाचार के कमाई की बेचैनी साफ झलक रही है"- विजय कुमार सिन्हा
इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा "सत्ता का स्वाद और भ्रष्टाचार की कमाई का मुंह में जो खून लगा है, उसकी बेचैनी तो साफ झलक रही है. यह सदन के अंदर भी आपने तो देखा ही है. बिहार के माननीय मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पांच-पांच विभाग अपने पास रख कर के लूट लिया. उप मुख्यमंत्री के जिम्मे वित्त वाणिज्य और पीडबल्यूडी (PWD) जैसे एक- दो विभाग रहते है पर यहां तो वित्त, PWD, स्वास्थ्य, शहरी विकास और RWD, जैसे विभाग थे. ये भ्रष्टाचार का स्पष्ट संकेत है और लूटने का अवसर है."
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा...
"PWD विभाग के अंदर जो भी घोटाला हुआ है, उसकी समीक्षा करेंगे. बड़ी तहसीलदारी PWD स्वास्थ्य विभाग के अंदर हुआ है. और यह दोनों विभाग जनता के हित के लिए हैं. जनता को लूटने वाले बक्शे नहीं जाएंगे. हमारी इस पर पूरी नजर है."
"नीतीश कुमार जी अब कहीं नहीं जाएंगे"
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा....
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी साफ संकेत दे दिए हैं कि पहले यहीं थे अब भी यहीं हैं और अब कहीं नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री जी का भ्रष्टाचार खत्म करने पर, जीरो टॉलरेंस पर संकल्प रहा है. कानून का राज स्थापित होगा और अब तो डबल इंजन की सरकार है. हम न बचाते हैं ना फंसाते हैं. सबका साथ सबका विकास हम करते हैं. यह मंत्र हर घर और हर गांव तक पहुंचेगा."
साल 2022 में, नीतीश कुमार बीजेपी के NDA को छोड़ कर और RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो गए थे. इसके बाद हाल ही में वह फिर से NDA में शामिल हो गए हैं. और बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)