ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: मुजफ्फरपुर में युवक की मौत पर बवाल, उग्र भीड़ ने थाने में लगाई आग, गाड़ियों को फूंका

Bihar Crime: पुलिस को देखकर एक युवक पानी से भरे गड्ढे में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर के गरहा थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में छापेमारी करने गई पुलिस को देख अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोग भागने लगे. इसी दौरान एक युवक पुलिस से बचने के लिए पानी से भरे गड्ढे में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने गरहा थाना परिसर में खड़ी दो चौपहिया वाहन, आधा दर्जन बाइक और एक पास की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाने में आग लगाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. वहीं, स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए जिले से पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर भेजी गई.

सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था, उसके आधार पर छापेमारी की गई. पुलिस टीम को गांव में कोई सफलता नहीं मिली, वो लौट आई थी. बाद में सूचना मिली कि एक ग्रामीण की मौत हो गई है. संभवत ग्रामीणों को लगा होगा कि पुलिस के डर से युवक गड्ढे में कूद गया होगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव लेकर एनएच जाम करने की कोशिश की और थाने के बाहर खड़े वाहन और आसपास की झोपड़ी को आग लगा दी.

"दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीणों ने मालवाहक गाड़ी और एक निजी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई. डेडबॉडी परिजनों को सौंप दिया था."
अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी

क्या था मामला?

जानकारी के अनुसार, अवैध शराब की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करनी पहुंची. पुलिस को देख अवैध शराब से जुड़े लोग भागने लगे. इसी क्रम में एक युवक पिंटू यादव पुलिस को देखकर भागा और पानी भरे गड्ढे में जा कूदा. इसके बाद पुलिस की टीम आनन फानन में मौके से फरार हो गई.

स्थानीय लोग युवक की डूबने की सूचना पर उसकी खोजबीन करने लगे. इसी दौरान पिंटू यादव का शव उन्हें गड्ढे में मिला. उसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर जानबूझकर मार देने का आरोप लगाया. उसके बाद गुस्साई भीड़ ने थाने के बाहर लगे वाहनों में आग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×