बिहार के सियासी गलियारे में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. केंद्रीय मंत्रिमंडल से RCP सिंह की पारी खत्म होने से कयास लगाए जा रहे थे कि अब नए सिरे से JDU से कुछ लोगों की एंट्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो सकती है, लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड ने तय किया है कि केंद्रीय कैबिनेट में उसका प्रतिनिधित्व नहीं होगा.
बता दें, RCP सिंह का राज्यसभा से कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अब JDU के खाते से कोई भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में नहीं है. इस बीच JDU ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जनता दल यूनाइटेड को जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला, इसलिए हमने तय किया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में हम शामिल नहीं होंगे.
हालांकि, बीजेपी के साथ बिहार का गठबंधन चलते रहने की बात कही है.
इनपुटः तनवीर आलम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)