ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: कोरोना से ठीक हुआ दूसरा मरीज, आज 3 नए मामले आए सामने

बिहार में अब कोरोना के मामले बढ़कर 24 हो गए हैं

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के पटना में कोरोना को मात देने का एक और मामला सामने आया है. पटना के एनएमसीएच अस्पताल में एडमिट एक मरीज ने कोरोना की जंग जीत ली है और ठीक होकर आज अपने घर लौट आया है. बिहार में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में अब कोरोना के मामले बढ़कर 24 हो गए हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कॉटलैंड में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रहे पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले राहुल कुमार पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. पिछले महीने वो स्कॉटलैंड से आया था, लेकिन 20 मार्च को तबीयत खराब होने पर राहुल को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. बाहर की यात्रा और तबीयत को देखते हुए राहुल का COVID-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया. इसी को देखते हुए 22 मार्च को राहुल को एनएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में एडमिट कराया गया. इस बीच राहुल की हल्की-फुल्की तबियत खराब हुई लेकिन कुल मिलाकर वो रिकवर करता रहा.

 बिहार में अब कोरोना के मामले बढ़कर 24 हो गए हैं
पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले राहुल कुमार पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

एनएमसीएच में पिछले 10 दिनों राहुल कुमार की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि अभी उसे होम क्वॉरंटीन में रहना होगा.

बता दें कि इससे पहले पटना AIIMS में भर्ती कोरोनावायरस पॉजिटिव अनिता विनोद ने भी Covid19 को हराया और वो पूरी तरह स्वस्थ्य होकर सोमवार को घर लौट गईं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री थी कि वो नेपाल से लौटी थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्हें पटना के AIIMS में एडमिट किया गया था.

0

कोरोना के आज 3 नए मामले आए सामने, कुल 24 केस

बिहार में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में अब कोरोना के मामले बढ़कर 24 हो गए हैं. बिहार सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय सिंह ने बताया कि एक महिला गया में कोरोना पॉजिटिव मिली है, वहीं बेगूसराय और एक नालंदा में पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है, गया की महिला दुबई से लौटी थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×