ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: लड़की समेत पिता-भाई की हत्या, ससुराल में मिला शव, ससुर पर मर्डर का आरोप

Begusarai Tripal Murder: मृतकों के परिजनों के अनुसार, डेढ़ साल पहले लड़की का प्रेम विवाह हुआ था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (triple murder in Bihar) के बेगूसराय में 17 फरवरी को एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ससुर और रिश्तेदारों ने बहू के साथ उसके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों के परिजनों के अनुसार, ससुराल पक्ष शादी के बाद लड़की को अपनाने से इनकार कर रहा था. बदले में उन्होंने 15 लाख की डिमांड की थी. इसी मामले में पिता अपनी बेटी और बेटे को लेकर लड़की के ससुराल पहुंचे थे, जिसके बाद तीनों मृत पाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गोबिंदपुर की है. मृतकों की पहचान 60 साल के उमेश यादव, बेटा राजेश यादव (25 साल) और 21 साल की नीलू कुमारी के रूप में हुई है. तीनों साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर श्रीनगर के निवासी थे.

सूचना पर मौके पर एसपी मनीष, डीएसपी बिनय कुमार राय, थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. वारदात से गांव में तनाव का माहौल है.

क्या है मामला?

बेगूसराय एसपी मनीष ने परिजनों से पूछताछ के बाद बताया..

"नीलू की शादी हिमांशु से डेढ़ साल पहले हुई थी लेकिन ससुराल वाले उसे रखने को तैयार नहीं थे. पीड़ित पक्ष ने कहा, दोनों की शादी उनके रजामंदी से हुई पर बाद में घर के दबाव में लड़का लड़की को रखने से इंकार कर रहा था. जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था. फिलहाल, तीनों का शव घटनास्थल पर मिला है. एक अन्य घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की जांच जारी है."

लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के के परिवार ने 15 लाख रुपए की मांग की. चचेरे भाई बाटव यादव ने बताया- "पैसे पूरा हो जाने पर चाचा 15 लाख लेकर अपनी बेटी और बेटा के साथ लड़की के ससुराल पहुंचे थे. हमें सूचना मिली कि तीनों की हत्या कर दी गई."

विवाद में लड़के के छोटे भाई सम्राट के घायल होने की सूचना है, जिसका इलाज बेगूसराय में चल रहा है. घटना के बाद लड़के के घरवाले फरार हैं.

लड़के के बड़े भाई की आज होनी थी शादी

मृतक नीलू की बड़ी बहन रीता देवी ने बताया "18 फरवरी को घर के बड़े बेटे सुधांशु की आज शादी होनी थी. इस कारण घर पर सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी थी. सुधांशु ने नीलू को फोन कर अपनी शादी की जानकारी दी और साथ ही हिमांशु के दूसरी शादी करवाने का जिक्र किया. फोन पर बातचीत के दौरान सुधांशु ने नीलू से कहा कि वह दोनों भाई कल ही शादी करेंगे."

रीता देवी ने कहा कि घबराई नीलू अपने पिता-भाई के साथ अपने ससुराल पहुंच गई. मांग के अनुसार पिता ने अपने साथ 15 लाख रुपए भी ले आए. उन्हें उम्मीद थी कि रिश्तेदारों की मौजूदगी में बात को सुलझा लिया जाएगा, लेकिन वहां पहुंचते ही स्थिती बिगड़ गई.

रीता ने कहा-

"मैं मौके पर मौजूद थी. उनके आंगन में आते ही ससुर संजय ने तीनों पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. तीनों को घर के अंदर ही मार कर लाश को घर से बाहर फेंक दिया. मुझे भी मारने वाले थे, मैं अपनी जान किसी तरह भागकर बचाई."

बड़ी बहन की शादी गोबिंदपुर में हुई थी

मृतक नीलू की बड़ी बहन रीता देवी की शादी गोबिंदपुर गांव में ही हुई थी. सभी आरोपी रीता देवी के रिश्तेदार थे. जानकारी के मुताबिक, हिमांशु रीता देवी का चचेरा देवर है. एक ही गांव में होने के कारण लड़का और लड़की का एक दूसरे के यहां आना जाना था. इसी दौरान दोनों की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ीं.

ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी बढ़ती नजदीकियों की वजह से दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई. कुछ वक्त बाद लड़के वालों ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया.

वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हिमांशु का लड़की के साथ जबरिया यानी कि पकड़ौआ शादी की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने घर की गाड़ियों को किया जब्त

फिलहाल, पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के घर रखी मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस कि जांच जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×