अपने मालिक की जान बचाने के लिए पालतू कुत्ते के अपनी जान पर खेल जाने की घटनाएं आपने जरूर सुनी होंगी. लेकिन तमिलनाडु में ठीक इसके उलट एक हादसा हो गया, जहां पालतू कुत्ते को नदी में डूबने से बचाने की कोशिश में एक भाई-बहन की डूबकर मौत हो गयी.
मंदिर गए थे दोनों
घटना तमिलनाडु के इरोड की है, जहां रविवार को कावेरी नदी में एक भाई बहन अपने पालतू कुत्ते को डूबने से बचाने की कोशिश में डूब गए.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना तब हुई, जब दोनों भाई-बहन कांगेयमपालयम में कावेरी नदी के बीच में स्थित भगवान नटरेश्वरन के मंदिर पूजा-अर्चना करने गए थे, जो एक शिव मंदिर है. उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी वहां आया था. भाई और बहन दोनों की उम्र 20-25 वर्ष के आसपास थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों पूजा करने से पहले नदी में नहा रहे थे. तभी दोनों ने अपने कुत्ते को पानी में बहते हुए देखा और वे उसे बचाने के लिए दौड़े.
पुलिस ने बताया कि दोनों ने हालांकि अपने कुत्ते को बचा लिया और उसे नदी तट की ओर धकेल दिया. लेकिन इस कोशिश में वे गहरे पानी में चले गए और इस वजह से डूब गए.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव सोमवार को बरामद कर लिया गया.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - कर्नाटक ओपिनियन पोल : BJP-CONG में कड़ा मुकाबला, JD(S) किंगमेकर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)