ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस आधुनिकीकरण के लिए केंद्र से नहीं मिल रही पूरी राशि - छत्तीसगढ़

Chhattisgarh गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान केंद्र सरकार से नहीं मिल रही राशि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा राज्य के सूरजकुंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के गृहमंत्री दो दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल हुए. चिंतन शिविर के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए और सभा का संबोधन किया. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी इसमें शामिल हुए. चिंतन शिविर में मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, महिलाओं की सुरक्षा जैसे एजेंडों को शामिल किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार से नहीं मिल रही पुलिस आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त राशि

इन विषयों पर छत्तीसगढ़ की तरफ से बात रखते हुए राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री के सामने अपनी  बात रखी. साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को आधुनिक हथियार, सुरक्षा उपकरण, आवश्यक  प्रशिक्षण एवं वाहन उपलब्ध करा रही है. साहू ने कहा कि केंद्र की तरफ से वर्ष 2013-14 में छत्तीसगढ़ राज्य को पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 50 करोड़ मिले थे जबकि वर्तमान में यह राशि 20 करोड़ से भी कम हो गई है जिसको बढ़ाने करने की जरुरत है.

'नक्सल उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़'

साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ पिछले साढ़े तीन सालों में नक्सली उन्मूलन को लेकर लगातार काम कर रहा है. इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूलों को फिर से प्रारंभ किया गया है, ऐसे क्षेत्रों में अस्पताल खोले गए, ग्रामीणों के लिए पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं."

प्रत्येक गांव में राशन दुकान खोले गए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया गया है और आदिवासियों को उनकी जमीन वापसी कराई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल सुविधाओं में किया जा रहा है विस्तार

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री साहू ने चिंतन शिविर में जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कुल 33 जेल हैं जिसमें 05 केन्द्रीय, 20 जिला और 8 उपजेल  हैं. जेलों में नई बैरकों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही रायपुर और बिलासपुर में नए जेल भी शुरू करने के साथ ही जेल अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है. कैदियों के अच्छे व्यवहार को देखते हुए 885 कैदियों की सजा माफ कर उन्हें रिहा किया गया है तथा छत्तीसगढ़ में आदिवासी अत्याचार के 321 प्रकरणों में 643 अभियुक्तों का विचारण कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ोसी राज्यों से आ रही है नशे की सामग्री, 1 लाख किलो से ज्यादा गांजा जब्त

नशा मुक्ति के एजेंडे पर चर्चा करते हुए साहू ने बताया कि "छत्तीसगढ़ राज्य में कहीं भी गांजा की खेती नहीं होती बल्कि ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से नशे की सामग्री राज्य में आती है."

साहू ने कहा कि इसको रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के 23 थानों की पहचान की गई है और लगाता कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में पिछले 3 सालों में 1 लाख किलो से अधिक गांजा तथा 20 लाख से अधिक नशीली सीरप, टेबलेट, केप्सूलव इंजेक्शन जब्त करते हुए नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा राज्य में भारत माता वाहिनी और निजात अभियान के माध्यम से नशामुक्ति हेतु जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला सुरक्षा के प्रति राज्य गंभीर, जागरूकता फैलाने का काम कर रही है महिला पुलिस

महिला सुरक्षा के मामले पर जानकारी देते हुए साहू ने कहा कि "हमर बेटी-हमर मान योजना" में महिला पुलिस द्वारा राज्य के  स्कूल-कॉलेज आदि स्थानों में जाकर गुड टच, बैड टच, साईबर अपराध, सोशल मीडिया जागरूकता, आत्म रक्षा और कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जा रही है.

इसके साथ ही अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप द्वारा मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद की जा रही है. साहू ने बताया कि राज्य के प्रत्येक पुलिस थाना और चौकियों में महिला सेल का गठन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रयास, साइबर थाना एवं साइबर यूनिट का गठन

साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए साहू ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट के प्रचलन से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और इस पर रोकथाम के लिए रायपुर में साइबर थाना संचालित किया जा रहा है. इसके साथ ही रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर में एंटी क्राइम एवं साइबर यू‌निट का गठन भी किया गया है. साइबर पुलिस द्वारा हेल्प लाइन  नं. 1930 के माध्यम से अब तक साइबर अपराध के मामलों में  3.72 करोड़ रूपए की राशि होल्ड कराई जा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×