ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में VHP का बंद: बसों में तोड़फोड़ और आगजनी- पत्रकार का फटा सिर

Bemetara Violence : पुलिस के मुताबिक, बेमेतरा और रायपुर में हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले में बीरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में सोमवार,10 अप्रैल को VHP ने बंद बुलाया था. इस दौरान अधिकांश दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि, बेमेतरा जिले में एक जगह आगजनी की गई और एक पत्रकार का सिर फट गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार का सिर फटा

जानकारी के अनुसार, पत्रकार शिवम शुक्ला के सिर में 7 टांके लगे हैं और वो फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. पुलिस के मुताबिक, बेमेतरा और रायपुर में हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा.

Bemetara Violence : पुलिस के मुताबिक, बेमेतरा और रायपुर में हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा.

शिवम शुक्ला के सिर में 7 टांके लगे हैं.

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

प्रदर्शनकारियों ने बसों पर किया पथराव

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह भाटागांव स्थित नया बस अड्डा में बसों पर पथराव किया, जिससे वाहन के शीशे टूट गये. वहीं, बंद में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव सहित तमाम नेता बीरनपुर गांव में जाने के लिए निकले थे लेकिन उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया गया.

SP इंदिरा कल्याण एलेसेला ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

हम सामान्य स्थिति होने तक गांव में रहेंगे और मृतक के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा भी प्रदान करेंगे. मैं लोगों से सोशल मीडिया और अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील करता हूं.
इंदिरा कल्याण एलेसेला, SP

कैसे हुई थी हिंसा?

दरअसल, बेमेतरा से करीब 60 किमी दूर स्थित बीरनपुर में कथित तौर पर स्कूली बच्चों के बीच झगड़े के बाद 8 अप्रैल को हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान कथित तौर पर गांव के भुवनेश्वर साहू (23) की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी. साथ ही, 1000 पुलिस कर्मी को गांव में तैनात कर दिया गया है.

पिछले एक साल से गांव में तनाव है, लेकिन प्रशासन और पुलिस इस मुद्दे को सुलझाने में सक्षम नहीं थे और लापरवाह थे.
विजय बघेल, सांसद, दुर्ग

BJP और RSS घटना पर राजनीति कर रहे: कांग्रेस

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विंग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि BJP और RSS को इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन घटना पर आवश्यक कार्रवाई कर रहा है लेकिन BJP और RSS इसे सांप्रदायिक रंग देकर देने में लगे हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×