ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर में 649 कोरोना से संक्रमित,अलग-अलग राज्यों का क्या है हाल?

यहां जानिए अलग-अलग राज्यों में क्या हैं हाल

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 19000 से ज्यादा मौतें हो गईं हैं. भारत में भी कोरोनावायरस मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 600 के पार पहुंच चुके हैं. देश में इस वायरस के 593 एक्टिव केस सहित अब तक 649 कन्फर्म केस सामने आए हैं. इन 649 मामलों में 13 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कुल आंकड़े में 1 माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है. यहां जानिए अलग-अलग राज्यों में क्या हैं हाल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में अबतक 2 मौतें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 31 मामले की पुष्टि हुई है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि छह मरीज ठीक हो चुके हैं और 24 का इलाज चल रहा है.

यूपी में कोरोना के 42 केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. लखनऊ में आज चार लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया हैं. इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है.

लखनऊ के अलावा नोएडा की स्थिति भी खतरनाक होती जा रही है. नोएडा में आज तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14 हो गई है. इसके अलावा बागपत में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. यह व्यक्ति दुबई से बागपत आया था. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 42 पहुंच गई है.

यहां जानिए अलग-अलग राज्यों में क्या हैं हाल
0

केरल में 101 मामलों की पुष्टि

भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश के 25 राज्यों में कोरोना फैल चुका है. केरल में कोरोनावायरस के 101 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 98 मामले सामने आए हैं. यहां कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है जबकि दो की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में 124 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या

महाराष्ट्र में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 124 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को मुंबई और ठाणे में कोरोनावायरस के 2 नए पॉजिटिव केस आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से अबतक तीन लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. हालात को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में 43 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. गुजरात के इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में कोविड-19 के 26 केस

तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 18, 63 और 66 साल के तीन पुरुष शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यहां जानिए अलग-अलग राज्यों में क्या हैं हाल

जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर के हैदरपुरा में 65 साल के एक शख्स की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली में वो कुछ ऐसे लोगों से मिले थे जो इंडोनेशिया की यात्रा करके लौटे थे. उनके संपर्क में आने वाले चार अन्य लोगों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. श्रीनगर में कोरानावायरस से पहली मौत हुई है. फिलहाल उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में अब तक 11 मरीजों की कोरोनावायरस की पुष्टी को चुकी है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों का क्या है हाल?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×