ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 12 घंटे में 82 नए कोरोना केस, 2064 लोग संक्रमित

बस्ती इलाके में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 47 हो गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, चार नए मामले सोमवार को सामने आए और इसके साथ ही इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 47 हो गई. महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. वहीं मुंबई में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या 2O64 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार को सिर्फ 12 घंटे में 82 नए मामले सामने आए, जिसमें 59 केस अकेले मुंबई से हैं, इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2064 

कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा पीड़ित प्रदेश महाराष्ट्र ही है. रविवार 12 अप्रैल को प्रदेश में 22 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई, जिनमें से अकेले 16 मौतें मुंबई में रिपोर्ट हुई, जो शहर में एक दिन में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में संक्रमण के मामले दो हजार के पार हो गए हैं.

महाराष्ट्र में रविवार को 221 नए केस आए, जिसके बाद प्रदेश में अब तक COVID-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 1,982 हो गए थे. प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है, जो देश में मृतकों की संख्या के आधे से भी ज्यादा है.

  भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7987 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 9152 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 308 लोगों की मौत हो चुकी है. 856 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

दुनिया भर में कहर

दुनिया के ज्यादातर देशों को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोनावायरस ट्रैकर के मुताबिक, कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 1,14,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इनमें इटली में 19868, स्पेन में 17208, फ़्रांस में 14393 और यूनाइटेड किंगडम में 10612 मौतें शामिल हैं. दुनियाभर में अब तक 18,00,000 से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 4,20,000 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें : COVID-19: मुंबई टाइम्स ग्रुप के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×