भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच मुंबई स्थित द टाइम्स नेटवर्क के करीब 6 स्टाफ इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. संक्रमित में से 4 स्टाफ मिरर नाउ के बताए जा रहे हैं, जबकि 2 इकोनॉमिक्स टाइम्स के हैं.
MirrorNow के 4 और ET-Now के 2 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
मीडिया वेबसाइट BestMediaInfo.com ने रविवार को एक बयान में कहा,
“अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए सभी सुरक्षा उपायों और सावधानियों का अभ्यास करने के बावजूद, मिरर नाउ में हमारे चार सहयोगियों और दो सहायक स्टाफ में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. BMC(बृहन्मुंबई नगर निगम) के गाइडलाइन के मुताबिक, उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है.
बयान में कहा गया है कि टाइम्स नेटवर्क के बाकी स्टाफ का टेस्ट नेगेटिव आया है और वो सुरक्षित रूप से हमारे साथ काम जारी रखेंगे.
उन्होंने आगे कहा “स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार, BMC ने पूरे परिसर को सेनिटेशन किया है, और यह अगले सप्ताह से हम यहां काम शुरू कर सकते हैं.”
द प्रिंट में छपी खबर के मुताबक , मिरर नाउ(MirrorNow) के जिन चार लोगों को संक्रमित पाया गया हैं, वो डेस्क पर काम करते थे, जबकि और 2 स्टाफ इकोनॉमिक्स टाइम्स नाउ (ET-Now) के पेंट्री स्टाफ हैं.
महाराष्ट्र में कुल 1895 पॉजिटिव मामले
महाराष्ट्र में रविवार को 134 नए कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामले सामने आए. मुंबई में 113, रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी-चिंचवाड़ में 1-1, पुणे में 4, मीरा भयंदर में 7 और नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में 2 प्रत्येक. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 1895 हो चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)