ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी होगी आज

पहली लिस्ट में नाम आने पर बच्चों के पेरेंट्स का सिरदर्द होगा कम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के स्कूलों में 2018-19 सेशन के लिए नर्सरी एडमिशन के लिए आज यानी गुरुवार को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. स्कूलों ने आवेदकों के दस्तावेजों की जांच का काम पूरा कर लिया है. करीब 1700 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में नामांकन के लिए लिए चुने गए छात्रों की सूची आने के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेटिंग लिस्ट का भी है विकल्प

जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आए, उनके माता-पिता को भी इससे दुखी होने की जरूरत नहीं है. पहली लिस्ट के साथ ही वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी. पहली सूची से दाखिले के बाद सीटें खाली रहने पर वेटिंग लिस्ट में आए बच्चों के दाखिले होंगे.

पेरेंट्स स्कूल की वेबसाइटों के अलावा स्कूलों के नोटिस बोर्डों पर भी दाखिले की पहली लिस्ट देख सकेंगे. इन सभी प्राइवेट स्कूलों को 100 अंकों के आधार पर पहली लिस्ट जारी करनी है.

दूसरी लिस्ट 28 फरवरी को

नामांकन के लिए स्कूलों की तरफ से जारी लिस्ट से जुड़े सवालों या किसी परेशानी के सुलझाने के लिए अभिभावक 16 फरवरी से 20 फरवरी तक स्कूलों और शिक्षा निदेशालय से सवाल कर सकते हैं. साथ ही बच्चों का नामांकन करा सकते हैं. पहली लिस्ट में सीट खाली रहने के बाद छात्रों की दूसरी लिस्ट 28 फरवरी को जारी होगी.

एडमिशन क्राइटेरिया

एडमिशन के लिए तीन प्रमुख क्राइटेरिया तय की गई थी. एलुमिनाई क्राइटेरिया के तहत बच्चों के पेरेंट्स का उस स्कूल में पढ़ा होना जरूरी है, जिसमें वे अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं. स्कूल और बच्चे घर के बीच की दूरी को भी क्राइटेरिया का एक अहम हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा स्कूल में सगे भाई-बहन के होने को भी क्राइटेरिया के तहत अंक दिए जाते हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस कैटगरी के लिए रिजर्व की है.

31 मार्च को एडमिशन खत्म

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 27 दिसंबर से हुई थी. 17 जनवरी तक अलग-अलग स्कूलों में बच्चों के पेरेंट्स ने फॉर्म जमा कराए थे. शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के तहत बच्चों का चयन नामांकन के लिए किया जा रहा है. 31 मार्च को एडमिशन की सारी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- नर्सरी एडमिशन फिर ले आया पैरेंट्स के लिए सिरदर्द!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×