ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवरिया: जमीन विवाद में 6 की हत्या, CM योगी ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

UP Crime: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित रूद्रपुर क्षेत्र में छह लोगों की हत्या के मामले सियासत गरमा गई है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं विपक्ष ने इस मामले में सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि सरकार व प्रशासन की विफलता के कारण देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, दुःखद. योगी सरकार आमजन को न्याय दिलाने में अक्षम है, भ्रष्टाचारी पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर होती हैं ये घटनाएं. पैसे लेकर विवाद को उलझाकर शोषण करती है पुलिस, प्रदेश का आमजन पीड़ित, कानून व्यवस्था ध्वस्त.

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि देवरिया के रुद्रपुर के जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या हुई है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था इतनी बदहाल हो गयी है कि छोटे-मोटे विवाद में भी निर्भय होकर सरेआम 6 लोगों की हत्या हो जाती है. न कोई कानून का भय, न ही सम्मान. योगी सरकार ने इस प्रदेश को ऐसे अपराधिस्तान में तब्दील किया है कि घर में बैठी महिलाएं तो क्या बच्चे, जवान और बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं हैं.

दरअसल, देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच कथित रूप से जमीन के मामले में विवाद हो गया. जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी.

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे, उसकी पत्नी किरण, बेटी सलोनी और नंदिनी तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गयी.

उन्होंने बताया कि इससे पहले सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उधर विशेष स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने कहा कि देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में हुए विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई तथा दूसरे पक्ष के छह लोगों को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पांच लोगों की मृत्यु हुई.

प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है. सुबह प्रेम यादव सत्यप्रकाश दुबे के घर पर आए थे, जिसमें कहासुनी हुई और सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिजनों ने प्रेम यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी. कुछ देर बाद प्रेम यादव के टोले अभयपुर से लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे का बेटा अनमोल जख्मी हो गया है और उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×