Controversy in Gautam Buddha University: ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में रविवार, 4 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे सिगरेट पीने को लेकर MBBS के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि हॉस्टल में भी मारपीट और तोड़फोड़ हुई. इस घटना क्रम में करीब 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से करीब 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के MBBS छात्र गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहते हैं. दावा है कि रविवार की रात साढ़े 10 बजे कुछ छात्र छात्रावास में सिगरेट पी रहे थे. वहीं सुरक्षाकर्मी ने इस पर ऐतराज जताया. इसपर दोनों पक्ष में बहस हुई जो बाद में मारपीट में बदल गयी.
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फोन करके अपने कुछ अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया. बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड इकट्ठा होकर वहां पहुंच गए. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने छात्रों को हॉस्टल में घुसकर खूब पीटा. हॉस्टल के बाहर जीबीयू कैंपस में भी मारपीट हुई. हॉस्टल के कमरों में रखे पंखे-कूलर भी तोड़े गए. एक-दो गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं.
वहीं सूचना मिलने पर इकोटेक-वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को GIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहने वाले जिम्स के छात्रों और जीबीयू के सुरक्षा गार्डों में विवाद हुआ था. इसके बाद मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 33 लोगों को हिरासत में ले लिया है.सरिता मलिक, थाना प्रभारी
स्टूडेंट्स धरने पर बैठे
इस घटना के बाद स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए हैं और हंगामा कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि सुरक्षा गार्ड ने मारपीट की है, इसलिए सिर्फ उन्हीं पर एक्शन होना चाहिए. MBBS स्टूडेंट नासिर खान का कहना है कि-
सुरक्षाकर्मियों ने होस्टल के कमरे खुलवाकर छात्रों को पीटा. गाड़ियों और सामान में तोड़फोड़ की. हमारे पास इसके वीडियो मौजूद हैं. मारपीट में हमारे 25 छात्रों को चोटें आई हैं.नासिर खान, MBBS स्टूडेंट
पुलिस ने GIMS के बाहर धरने पर बैठे छात्रों को धरने से उठने के लिए कहा. लेकिन छात्रों का मांग है कि रविवार की रात 5-6 छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, उन्हें बिना शर्त छोड़ा जाए और छात्रों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)