ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद:मुस्लिम युवक का आरोप-“मुझे पीटा, जयश्रीराम बोलने को कहा”

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए तैयार नहीं दिख रही थी.

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. मोहम्मद जीशान नाम का मदरसे का छात्र अपने घर जा रहा था, जब रास्ते में दूसरे समुदाय के युवकों ने रोक कर पूछताछ की और फिर पीटना शुरू कर दिया. जीशान का आरोप है कि उससे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाए गए. हालांकि पुलिस ने इस आरोप से मना किया है और मारपीट में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित मोहम्मद जीशान के मुताबिक, ये वाकया 3 जून का है जब मसूरी स्थित अपने घर आ रहा था. दतेड़ी गांव के निकट के कुछ लोगों ने घेरा.

“मैंने बताया कि अपने घर मसूरी जा रहा हूं. उसके बाद उन लोगों ने मेरे कपड़ों का बैग छीन लिया और कपड़े निकाल कर फाड़ने लगे. मैं गाड़ी से उतरा, तभी पीछे से मुझ पर लोग टूट पड़े. जब वह मुझे पीट रहे थे तो मेरे मुंह से या अल्लाह निकला. उन लोगों ने कहा कि अल्लाह मत बोलो जय श्रीराम बोलो, जब मैंने नहीं बोला तो वह और मारने लगे.”
पीड़ित मोहम्मद जीशान
0

FIR दर्ज करने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद

FIR दर्ज कराने में परेशानी का आरोप लगाते हुए जीशान के चाचा मोहम्मद सरफराज ने क्विंट को बताया, “जीशान अपने 2 साथियों के साथ 3 जून की सुबह 8 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम त्यौड़ी से मसूरी गांव के लिए निकला. जैसे ही वह 18 किलोमीटर दूर दतेड़ी-नाहली मार्ग पर पहुंचा तो दतेड़ी के लोकल युवकों ने जीशान को पहले रोका, क्योंकि वह आगे थे, बाकी दो साथी पीछे थे. उनके पहुंचने तक जीशान की बहुत ज्यादा पिटाई की जा चुकी थी. जब जीशान के साथी शहजाद और कामिल पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.”

“मुझे खबर मिली तो मैं स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को भोजपुर पुलिस स्टेशन ले गया. जब तहरीर दी तो पुलिस अधिकारी ने तहरीर लेने से इनकार करते हुए कहा कि तहरीर से “जय श्री राम” हटाइये उसी के बाद शिकायत दर्ज की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जय श्री राम लिखने से आपका केस मजबूत नहीं हो जाएगा, और न ही जय श्री राम कहलवाने के लिए कोई धारा है जिसको हम आरोपियों पर दर्ज कर सकें.”
मोहम्मद सरफराज, जीशान के चाचा

सरफराज का आरोप है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए तैयार नहीं दिख रही थी. उन्होंने बताया कि 4 जून को उनकी शिकायत दर्ज हुई. उन्होंने बताया, "पुलिस ने हमें हावालत में 2 आरोपी दिखाए और कहा कि हमने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी पर अज्ञात के तहर मुकदमा दर्ज किया गया है. हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो युवक गिरफ्तार

भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने इस पूरे मामले को लेकर क्विंट से बातचीत में कहा, “जीशान सहित तीन लड़कों के साथ स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट की गई थी, जिसके तहत हमने मुकदमा लिखा था. 147, 145, 323, 504, 506, 427 एवं 7CLA जैसी धाराएं लगाते हुए हमने दो लड़कों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. ऐसी घटना घटी इसलिए 7 CLA (क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट) लगाया है. ऐसी घटनाएं घटना गलत है, जांच चल रही है. रही बात जयश्रीराम वाले मैटर की तो यह पूरी तरह से निराधार है, यह बाद में प्रोवोक किया गया है. आप उस वीडियो को देखिए कैसे उसको बनाते हुए बच्चे से कहलवाया गया, जो गलत है. मैं घटनास्थल पर गया था जहां जीशान से पूछा था तब उसने जयश्रीराम वाली बात नहीं बताई थी.”

हालांकि, जीशान का कहना है कि, “जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तब मारपीट करने वाले युवक भाग गए. मौके पर पहुंचे निकट के गांव के लोगों ने मुझे पानी पिलाया और चादर पर लिटाया, मुझे बहुत चोट आ गई थी. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल किया लेकिन न कोई कॉल रिसीव हुई और न पुलिस वाले वहां पहुंचे. मेरी थानेदार साहब से पहली मुलाकात भोजपुर थाना के बाहर हुई थी, जब हम घटना के बाद पहली बार तहरीर लेकर थाना पहुंचे थे.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×