ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: AIMIM के 21 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया, कहा- पार्टी के पास विजन नहीं

AIMIM के रामोल वार्ड प्रमुख अनवर अली सैय्यद ने भी 20 अन्य समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उपाध्यक्ष शमशाद पठान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला के साथ अपने मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया, अहमदाबाद के रामोल इलाके से AIMIM के 21 पदाधिकारियों (पठान के समर्थकों) ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. ये इस्तीफे ऐसे समय पर आए हैं जब गुजरात में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शमशाद पठान ने रविवार को अपना इस्तीफा दिया और प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला पर एकतरफा फैसले लेने का आरोप लगाए है. ऐसे फैसले जिससे आगामी विधानसभा चुनाव जीतने में बीजेपी को मदद मिलेगी.

इसके बाद, AIMIM के रामोल वार्ड प्रमुख अनवर अली सैय्यद ने मंगलवार को 20 अन्य समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया. सैय्यद ने फेसबुक द्वारा अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कबलीवाला को सौंपा.

सैयद ने अपने पत्र में लिखा, "शमशाद पठान के इस्तीफे और इस तथ्य के बाद कि पार्टी के पास कोई विजन नहीं है और पार्टी ध्रुवीकरण में लिप्त है, इसके चलते मैंने और AIMIM रामोल वार्ड के 20 अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है."

बता दें कि पार्टी प्रमुख ओवैसी गुजरात विधानसभा चुनाव की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए 14 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे थे. तब कथित तौर पर, ओवैसी का विरोध करने वाले कुछ पोस्टर जुहापुरा में देखे गए थे जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×