ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में CM बदलने की खबर चलाने पर राजद्रोह का केस, हो रही निंदा

सोशल मीडिया पर इस मामले पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात में एक समाचार पोर्टल के संपादक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कथित तौर पर अपने पोर्टल पर खबर चलाई थी कि बीजेपी आलाकमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह पर केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया को मुख्यमंत्री बना सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने 11 मई को यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने ‘फेस ऑफ नेशन ‘ समाचार पोर्टल के संपादक धवल पटेल के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124-ए (राजद्रोह) और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. 

सोशल मीडिया पर इस मामले पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा है, ''किसी भी चीज के लिए राजद्रोह! कोई नियम कानून नहीं.''

इसके अलावा कई पत्रकारों ने भी धवल पटेल के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

महेश लांगा ने लिखा है कि गुजरात में पत्रकार बीजेपी की आंतरिक राजनीति का शिकार बन रहे हैं.

निर्झरी सिन्हा ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, ''न तो स्वामी और ना ही धवल पटेल के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया जा सकता है. मगर राजद्रोह कानून का दुरुपयोग बेकाबू हो गया है.''

पीटीआई के मुताबिक, सहायक पुलिस आयुक्त बीवी गोहिल ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से पटेल को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि हिरासत में लिया गया है और उन्हें कोरोना वायरस की जांच के लिए एसवीपी अस्पताल भेजा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×