ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के नूंह में बड़ा हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 की मौत

Haryana Truck Auto Accident: हादसे में 3 लोग घायल हैं. मरने वालों में से 6 लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के नूंह में एक बड़ा हादसा हुआ (Haryana Nuh Accident) है. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक बेकाबू डंपर ने ऑटो को टक्कर मारी है. हादसे के वक्त ऑटो में कुल 11 लोग सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि इनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल ऑटो होडल से पुन्हाना के लिए जा रहा था. जैसे ही वो सिंगार से आगे मढियाकी मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आर रहे बेकाबू डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पूरी तरह से बिखर गया. हादसे की खबर आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया. लेकिन बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई क्योंकि बारिश हुई थी और ऑटो बुरी तरह से पिचक गया था.

पुलिस ने बाद में क्रेन की मदद से ऑटो के अंदर से शव निकाले. इनमें आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मरने वालों में अभी केवल दो लोगों की पहचान हो पाई है. जिनमें एक महिला का नाम राजकुमारी पत्नी सतबीर बताया जा रहा है, जो बनचारी गांव की रहने वाली है. दूसरे व्यक्ति का नाम हाकम उर्फ मुल्ली बताया जा रहा है जो तिरवाडा गांव का रहने वाला है. बाकी 6 लोगों की शिनाख्त की कोशिश पुलिस कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×