ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथरस: जिस बोलेरो से टक्कर खाकर हुई मां-बटे की मौत,उसपर लिखा था BJP मंडल अध्यक्ष

Uttar Pradesh: मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत, रेफर होने के बाद बेटे ने आगरा के हॉस्पिटल में तोड़ा दम

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में थाना सादाबाद क्षेत्र के राया रोड पर शनिवार, 11 जून को गांव पल्हावत के निकट तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. बेटे को गंभीर घायल अवस्था में सादाबाद स्वास्थ्य केंद्र से आगरा रेफर कर दिया गया, जहां बेटे ने भी दम तोड़ दिया.

टक्कर मारने वाली बोलेरो पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय प्रधान संगठन लिखा हुआ था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे हुआ हादसा

जिला मथुरा के गांव नगला चेता निवासी राजकुमार की गांव हरदोई में ननिहाल थी, वह शनिवार को अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल जा रहा था. जैसे ही वे राया रोड पर गांव पल्हावत के निकट पहुंचे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी. सड़क हादसे में मां की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल बेटे को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया.

जेल मंत्री पहुंचे मौके पर

उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाथरस आ रहे थे. सादाबाद के राया रोड पर गांव पल्हावत के निकट मंत्री ने सड़क हादसा देखा, तो ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा. मंत्री व उनके साथ के लोगों ने घायलों को देखा.

0

इस संबंध में बीजेपी जिलाध्यक्ष गौरव आर्य का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.

इस संबंध में थाना सादाबाद इंस्पेक्टर शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक बोलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी, सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई है, अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है. अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.

(इनपुट: लकी शर्मा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×