ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में आज भारी बारिश का अनुमान, रेड अलर्ट जारी

बीएमसी ने ट्वीट करके बताया, मॉनसून के दौरान क्या करें और क्या न करें.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 जुलाई को मुंबई में भारी होने का अनुमान लगाया है. ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. एनडीटीवी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''अगले 24 घंटे (तीन और चार जुलाई के बीच) मुंबई, रायगड और रत्नागिरि के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में बीएमसी ने ट्वीट करके बताया था- मॉनसून के दौरान क्या करें और क्या न करें.

मुंबई पुलिस ने भी 2 जुलाई को ट्वीट कर कहा था, ''IMD ने आइसोलेटेड जगहों पर शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. सभी नागरिकों को घर के अंदर रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.''

लगभग हर मॉनसून में, मुंबई बारिश के कारण होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए संघर्ष करता है. इस दौरान कई इलाकों, खासकर निचले हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें