भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 जुलाई को मुंबई में भारी होने का अनुमान लगाया है. ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. एनडीटीवी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''अगले 24 घंटे (तीन और चार जुलाई के बीच) मुंबई, रायगड और रत्नागिरि के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.''
हाल ही में बीएमसी ने ट्वीट करके बताया था- मॉनसून के दौरान क्या करें और क्या न करें.
मुंबई पुलिस ने भी 2 जुलाई को ट्वीट कर कहा था, ''IMD ने आइसोलेटेड जगहों पर शुक्रवार और शनिवार के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. सभी नागरिकों को घर के अंदर रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.''
लगभग हर मॉनसून में, मुंबई बारिश के कारण होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए संघर्ष करता है. इस दौरान कई इलाकों, खासकर निचले हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)