हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra district) के नूरपुर की लोहारपुरा पंचायत में एक सौतेली मां की घिनौनी हरकत ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि लोहारपुरा पंचायत की एक महिला ने पहले पांच साल की मासूम बच्ची पर उबलता पानी फेंक दिया और उसके बाद पास के जंगल में छोड़ दिया. जब किसी व्यक्ति ने जख्मी हालत में जंगल में तड़पते देखा तो सौतेली मां ने बच्ची के गुम होने का ड्रामा रचा और अपने इस कृत्य को छिपाने के लिए अस्पताल जाने की बजाय घर पर उपचार करती रही.
फफोलों का दर्द झेलती रही बच्ची
बच्ची की कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से जला हुआ है. जिसके चलते वो एक हफ्ते तक घर पर फफोंलो का ताव झेलती रही. लेकिन फिर भी ना उसकी मां का दिल पसीजा और ना ही परिजनों का. जबकि वक्त रहते अगर बच्ची को सही इलाज मिल जाता तो शायद आज बच्ची की हालत इतनी खराब न होती. इस मामले में पुलिस ने भी अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.
आरोपी मां ने पुलिस से क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी सौतेली मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि एक हफ्ता पहले वो घर पर गर्म पानी से बर्तन साफ कर रही थी. लेकिन जैसे ही बचा हुआ पानी फेंका तो बच्ची सामने आ गई. इसके बाद उसने बच्ची के शरीर के निचले हिस्से पर गर्म पानी से पड़े फफोलों पर दवाई लगा दी. इसके बाद वो बच्ची के साथ जंगल गई, जहां पर अचानक बच्ची गुम हो गई.
कैसे हुआ मामले का खुलासा ?
मामलों की जानकारी जैसे ही वार्ड सदस्य कुसुम को मिली तो उसने मासूम बच्ची की हालत का पता लगा कर पंचायत प्रधान कृष्ण हीर को सूचित किया. जिसके बाद बच्ची को नूरपुर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है.
बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हमने नूरपुर अस्पताल में भर्ती कराया और इस बच्ची के साथ ऐसी बर्बरता करने वालों के खिलाफ हमने सख्त कार्रवाई की मांग की है.पंचायत प्रधान कृष्ण हीर
मामले पर क्या बोले SP
इस मामले को लेकर SP नूरपुर अशोक रतन ने कहा -
आरोपी महिला के खिलाफ धारा 336 व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 23 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है और आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. आरंभिक जांच में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. लेकिन पुलिस ये पता लगाएगी कि पीड़िता को घायल करने के पीछे आरोपी का मकसद क्या था?
फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)