ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के बड़वानी में धर्म परिवर्तन के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से धर्म परिवर्तन से संबंधित साहित्य मिला है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (MP) के बड़वानी जिले के राजपुर इलाके में पुलिस ने पति-पत्नी को धर्म परिवर्तन (religious conversion) के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति की शिकायत पर की है. दरअसल मांदिल के रहने वाले प्रकाश चौहान ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि राजपुर थाना क्षेत्र के एक घर में धर्म परिवर्तन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म से लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने क्या कहा ?

राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि, उन्हें शिकायत मिली थी एक घर में पति-पत्नी ने धर्मांतरण के लिए धार्मिक सभा का आयोजन किया है, जिसमें भोलीभाली गरीब महिलाएं हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के बारे में बताया जा रहा है. इस बारे में प्रकाश चौहान को दो महिलाओं ने बताया था. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.

राजेश यादव ने आगे बताया कि,

जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी अनार सिंह जमरे और उनकी पत्नी लक्ष्मी जमरे वहां मिले. उनके पास से बहुत सारा साहित्य मिला है जो धर्म परिवर्तन से संबंधित है. इसके अलावा, पेन ड्राइव, नगद रुपये और बाइबल संबंधित किताबें मिली हैं. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
राजेश यादव, थाना प्रभारी
0

किन धाराओं में केस दर्ज?

पुलिस के मुताबिक धारा ¾ धर्मांतरण अधिनियम 1968 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार आरोपियों के लिए कुछ महिलाएं थाने के बाहर ही बैठ गईं, और उन्हें छोड़ने की मांग करने लगी. जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी की. तब वहां प्रार्थना सभा चल रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×