ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jharkhand: चाईबासा में एक नक्सल कैंप तबाह, महिला कैडर समेत दो नक्सली ढेर

एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) में सुरक्षबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने महिला कैडर समेत दो नक्सलियों को मार गिराया. वहीं एक नक्सल कैंप को तबाह कर दिया. मौके से हथियार भी बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक करोड़ के इनामी नक्सली के दस्ते के साथ मुठभेड़

पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और खूंटी जिले के सीमावर्ती इलाके में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल की अगुवाई में नक्सलियों का जमावड़ा है, जो बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. इस सूचना पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा, झारखंड जगुआर और राज्य पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें नक्सली मारे गए.

यह इलाका जोंगरे ट्राई जंक्शन के रूप में जाना जाता है. सुरक्षा बलों ने सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की. मारे गए दो नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है.

जहां मुठभेड़ हुई, वह इनामी माओवादी कमांडर अनल का इलाका है. सूचना के अनुसार वहां अमित मुंडा, सालुका कायम और अनल के दस्ते ने कैंप बना रखा था. इधर एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

इनपुट: IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×