ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोधपुर:भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े समेत 11 लोगों की मौत

मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल है जो नवविवाहित जोड़े के साथ थे

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जोधपुर के शेरगढ़ उपमंडल में सोइंतारा के पास शनिवार सुबह एक कार की ट्रक के साथ आमने-सामने की भिडंत हो गई जिसमें कार में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत 11 लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल है जो नवविवाहित जोड़े के साथ थे. नवविवाहित जोड़े की पहचान विक्रम और सीता के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग मशहूर संत बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन के लिए बाड़मेर के बालोतरा शहर से रामदेवरा जा रहे थे. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस ऑफिसर राहुल बरहाट ने कहा,

हाईवे पर मुड़ते हुए कार ट्रक से  टकरा गई, इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. ’’

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, राजस्थान के जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है. इस दुर्घटना में जिन-जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पुलिस ने बताया कि पुलिस और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. आपस में टकराई गाड़ियों को अलग करने और शवों को निकालने के लिए एक क्रेन बुलानी पड़ी.

यह भी पढ़ें: भारत:10 लोगों ने चपेट में आने के बाद कोरोनावायरस को दी मात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×