राजस्थान (Rajasthan) में रीट (REET) भर्ती परीक्षा से जुड़े पीडब्ल्यूडी (PWD) में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) ने आत्महत्या कर ली. टोंक जिले के नगर फोर्ट थाना क्षेत्र के रानीपुरा में रुपयों के लेन देन को लेकर मानसिक दबाव में आकर कनिष्ठ सहायक ने मंगलवार 8 फरवरी सुबह अपने घर पर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार परीक्षा में पास करवाने के लिए दिए गए रुपए वापस लेने को लेकर मृतक पर दबाव बनाया जा रहा था. मामले में मृतक के पिता ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पांच अलग-अलग टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है. नगर फोर्ट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जांच जारी
टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ सहायक लोकेश पुत्र लडडु लाल मीणा ने रानीपुरा थाना नगरफोर्ट स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर थाना अधिकारी नगरफोर्ट मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद वृत्ताधिकारी उनियारा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक भी मौके पर पहुंचे. मृतक लोकेश दो साल से प्रतिनियुक्ति पर हिंडोली जिला बूंदी में कार्यरत था.
एसपी त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई ने आत्महत्या में काम में ली गई रस्सी और एक सुसाईड नोट पुलिस को सुपुर्द किया है. एफएसएल टीम एवं एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया. शव का पंचनामा कर मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड पीएचसी नगरफोर्ट पर करवाया गया. लाश परिजनों को सुपुर्द की गई. मृतक के पिता लड्डु लाल मीणा ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसकी जांच वृत्ताधिकारी वृत्त उनियारा कर रहे हैं.
एसपी ने बताया कि गोपनीय जानकारी पर फिलहाल अभी रुपयों के लेन-देन का मामला सामने आया है. इसको लेकर मृतक काफी मानसिक दबाव मे था. विभिन्न पहलुओं की जांच और सुसाइड नोट, पूछताछ और बयानों के बाद पूरी स्थिति का खुलासा होगा.
लोकेश ने रिश्तेदारों को रीट में पास कराने के लिए पैसे लेकर दलाल चौहटन बाड़मेर निवासी कैलाश विश्नोई को 24 लाख और जयपुर निवासी देवराज गुर्जर को 16 लाख रुपए दिए थे. जानकारों का कहना है कि REET मामले की जांच SOG को सौंपने के बाद से ही लोकेश परेशान था. अब परीक्षा रद्द करने के बाद उसने यह कदम उठाया है.
इन पर लगाया आरोप
अलीगढ़ के आसल निवासी हरिराम मीणा, उसका भाई मनराज मीणा, रानीपुरा का रहने वाला चिमन लाल मीणा. उसका भाई रामस्वरूप मीणा, नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के राजाराम जाट, नरेन्द्र जाट, विजय नगर निवासी राजू धाकड़, अलीगढ़ क्षेत्र के कोहल्या निवासी मुकेश मीणा, पचाला निवासी राहुल मीणा पर एफआईआर कराई गई है.
इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. लोकेश के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि बीते दिनों लोकेश से परेशान रहने पर पूछा तो उसने इन आरोपियों के नाम बताते हुए बाड़मेर जिले के कैलाश विश्नोई, जयपुर के देवराज गुर्जर को रुपए देने की बात कही. आरोपियों ने बीते दिनों लोकेश के साथ मारपीट भी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)