ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: BJP पार्षद पति पर पुलिस का शिकंजा, पीड़ित परिवार ने की बुलडोजर चलाने की मांग

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर के बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट मामले में रायपुरवा पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद पार्षद पति के खिलाफ दर्ज मामले में अंगभंग करने, बलवा समेत पांच धाराएं और बढ़ा दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्षद पति अंकित शुक्ला और उनके साथियों पर दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन और गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में न्याय संघर्ष समिति की ओर से 14 सदस्य टीम का गठन किया गया है.

न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस को चेतावनी दी है. समिति ने कहा कि आज से 2 दिन के अंदर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो 29 सितंबर की सुबह 11 बजे से 2 बजे तक गुमटी गुरुद्वारा पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने सीएम आवास घेरने की भी चेतावनी दी है. इस प्रेस वार्ता के कार्यक्रम में अमोलदीप सिंह भाटिया की मां भूपेंद्र कौर और उनकी बहन भी मौजूद रहीं.

प्रेस वार्ता में अमोलदीप की मां

(फोटो: क्विंट हिंदी)

समिति के अध्यक्ष हरबिंदर सिंह लार्ड ने कहा कि उस पर 25 हजार का इनाम घोषित करना काफी नहीं है. उसे भगौड़ा घोषित किया जाए. इसके साथ ही, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील है कि आरोपी के घर पर भी बुलडोजर चलाया जाए.

अमोलदीप की मां भूपेंद्र कौर ने कहा कि....

"मेरे साथ जो हुआ है, मैं उसे बयां नहीं कर सकती हूं. मुझे खुशी है कि मेरे साथ सिख समाज खड़ा है. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे को न्याय मिले और योगी जी से अपील है कि वो सभी को सिक्योरिटी दें."

क्या है पूरा मामला

24 सितंबर को यशोदा नगर निवासी बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला और उनके पति अंकित शुक्ला की कार जीटी रोड सिटी क्लब के सामने थार से भिड़ गई थी. आरोप है कि पार्षद के पति और उनके गुंडों ने थार जीप में सवार मेडिकल कारोबारी अमोलदीप सिंह भाटिया को गाड़ी से खींचकर बेरहमी से पीटा.

आरोप है कि पार्षद पति और साथियों ने इतना मारा कि अमोलदीप की दोनों आखें डैमेज हो गईं. मरन्नासन हालत में परिजन अमोलदीप को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन कानपुर के अस्पतालों ने उन्हें भर्ती नहीं किया.
0

ICU में भर्ती हैं अमोलदीप

इसके बाद घायल अमोलदीप को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके दोनों आखों में गंभीर चोट है. फिलहाल, जान का कोई खतरा नहीं है.

मामले को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि "अमोलदीप सिंह से मारपीट करने के आरोपी पार्षद पति अंकित शुक्ला, सतेंद्र बाजपेई, अंकुर सिंह, सूरज तिवारी और अशस्वी शुक्ला पर धाराएं बढ़ाई गई हैं. गाड़ी नंबर के आधार पर 324, 354, 147, 148, 149, 504 और 506 की धारा में F.I.R दर्ज थी. अब मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरों के बयान के बाद खतरनाक हथियारों से हमला करने की धारा- 326, ऐसे हथियार से हमला करना जिससे किसी की जान को खतरा हो की धारा-148 और और गैर कानूनी रूप से जमा होकर बवाल करने की धारा- 149 की धारा लगाई गई है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×