ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक:सोमवार से 10वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे, कॉलेज अभी रहेंगे बंद

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के सीएम ने कहा- मैं सभी से मिलकर काम करने और कॉलेजों में शांति बहाल करने की अपील करता हूं

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने राज्य में सोमवार, 14 फरवरी से 10वीं क्लास तक के लिए सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि बंद कॉलेजों को खोलने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि "मैं सभी से मिलकर काम करने और कॉलेजों में शांति बहाल करने की अपील करता हूं. सोमवार से 10वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे. डिग्री कॉलेज बाद में फिर से खुलेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले गुरुवार, 10 फरवरी को कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब विवाद पर सुनवाई खत्म होने तक छात्रों को स्कूल-कॉलेज में किसी भी धार्मिक पोशाक को पहनकर नहीं जाने को कहा है. मुस्लिम लड़कियों के द्वारा दायर याचिकाओं पर हाई कोर्ट की तीन-जजों की बेंच अब अगली सुनवाई सोमवार को करेगी.

हिजाब vs भगवा स्कार्फ के बीच लगा था पढाई पर ताला

कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद ने तब सांप्रदायिक रूप ले लिया जब भगवा स्कार्फ पहनी भीड़ ने राज्य के कई कॉलेजों में विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. इसके बीच मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने सभी हाई स्कूलों (8वीं से ऊपर) और कॉलेजों को "शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए" तीन दिन के लिए बंद रहने का आदेश दिया था.

0

कर्नाटक में हिजाब विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले महीने उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज में छह लड़कियों ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनकर क्लास में जाने से रोक दिया गया था. बाद में उडुपी और चिक्कमगलुरु में दक्षिणपंथी समूहों ने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई.

यहां तक कि एक कॉलेज से भगवा स्कार्फ पहनी भीड़ के द्वारा कैंपस में भगवा झंडा फहराए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ.

कर्नाटक हाई कोर्ट उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच मुस्लिम लड़कियों द्वारा राज्य सरकार के हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×