जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित महिला टीचर (Kashmiri Pandit Teacher Shot Dead) की गोली मारकर हत्या कर दी है. कुलगाम जिले के गोपालपोरा में स्कूल में घुसकर गोली चलाई गई. महिला टीचर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, हिंदू महिला सांबा की रहने वाली थी. पुलिस ने कहा है कि इस हत्या में शामिल आतंकियों की पहचान कर उन्हें खत्म किया जाएगा. श्रीनगर में आतंकियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया.
एक महीने में कई कश्मीरियों पर हमले
1- करीब दो हफ्ते पहले कश्मीर के बडगाम जिले में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसे भी ऑफिस में घुसकर गोली मारी गई थी. गंभीर हालत में अस्तपाल में शिफ्ट कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.
भट्ट पर आतंकियों ने तब गोली चलाई जब वो ऑफिस में थे. राहुल भट्ट के पिता ने इसे 'टारगेटेट किलिंग' बताया था.
2- वहीं, पिछले हफ्ते श्रीनगर में एक आंतकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. इस हमले में पुलिसकर्मी की बेटी घायल हो गई थी. मृतक पुलिसकर्मी की पहचान सौरा के मलिक साहिब मोहल्ले के निवासी सैफुल्ला कादरी के रूप में हुई है.
3- कुछ दिनों पहले ही उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों से लड़ते हुए मुदासिर शेख नाम के पुलिस जवान की भी शहादत हो गई थी.
4- बडगाम के चदूरा इलाके में बुधवार, 25 मई को एक टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट्ट की उसके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अमरीन भट्ट कश्मीर में मशहूर टीवी कलाकार थी, उनके YouTube पर 25,000 और Instagram पर 14,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
राहुल भट्ट एक कश्मीरी पंडित थे और अमरीन भट्ट एक कश्मीरी मुस्लमान इन दोनों की आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. दोनों की हत्या के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया.
इन दोनों मुठभेड़ों के बाद कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि राहुल भट्ट और अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल मिलिटेंट्स को मार गिराया है. महिला टीचर की हत्या को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि, "इस भीषण आतंकी अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)