ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA करेगी केरल सोना तस्करी मामले की जांच

केरल में यह मामला काफी सुर्खियों में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृह मंत्रालय ने केरल में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित सोना तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच करने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति गुरुवार को दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था. इस लेटर में विजयन ने तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट पर ‘राजनयिक सामान’ से करोड़ों रुपये के सोने की जब्ती की प्रभावी जांच के लिए दखल की मांग की थी. 

हाल ही में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खाड़ी से एयर कार्गो से लाए गए ‘राजनयिक के सामान’ से 30 किलोग्राम सोना जब्त हुआ था. इसके बाद से केरल में यह मामला सुर्खियों में है.

इस मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को कोच्चि स्थित अदालत ने गुरुवार को सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेज दिया. सोने को जब्त किए जाने के बाद इस सिलसिले में हुई पूछताछ के बाद सोमवार को सरित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों को इस मामले में एक महिला की तलाश है जो तिरुवनंतपुरम में वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी थीं.

इस मामले पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘केरल के हालिया घटनाक्रमों ने कुछ लोगों की केरल की सीपीएम के नेतृत्व वाली सरकार में उच्च स्तर तक पहुंच को उजागर किया है. इस बात की पूरी आशंका है कि राज्य और केंद्र सरकार में मौजूद लोगों की जानकारी अथवा सहयोग के बिना सोने की तस्करी नहीं हो सकती थी.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×