ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखड़े की पत्नी का उद्धव को खत-बाला साहेब होते तो महिला पर अत्याचार न होता

kranti Redkar ने लिखा है- बचपन से ही मराठी आदमी के लिए लड़ते हुए शिवसेना को देखते हुए मैं बड़ी हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई एनबीसी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े की पत्नी और एक्ट्रेस क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनको बदनाम किया जा रहा है. मैं एक कलाकार हूं मुझे राजनीति से मतलब नहीं है. रोज सुबह हमारी इज्जत को बदनाम किया जा रहा है. इस राज्य में एक महिला की आबरू निकाली जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बचपन से ही मराठी आदमी के लिए लड़ते हुए शिवसेना को देखते हुए मैं बड़ी हुई. मैं भी एक मराठी लड़की हूं, छत्रपति शिवाजी महाराज और बाला साहेब ठाकरे के आदर्श को लेकर बड़ी हुई हूं , किसी पर अन्याय करो नहीं और नाही अन्याय सहो में यह सीखा है, लेकिन कुछ उपद्रवी लोग मेरे पर्सनल जिंदगी पर हमला कर रहे है और में इससे लड़ अकेले लड़ रही हूं.

क्रांति ने आगे लिखा है- आज बाला साहेब होते तो एक महिला पर अत्यचार बर्दाश्त नहीं करते लेकिन आप भी उनकी छवि हो और हमें यकीन है कि आप हम पर ना इंसाफी नहीं करोगें. मैं आप से न्याय की उमीद करती हूं और मुझे यकीन है कि आप हमें न्याय दोगे.

बता दें कि मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) पर हुए उगाही के आरोपों के बाद अब NCB ने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए है. इसमे सबसे बड़ा रोल एनसीपी के नेता और मंत्री नवाब मालिक निभा रहे है. क्योंकि एक के बाद एक मलिक ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप करते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×