ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मेरठ में कांग्रेस का प्रदर्शन

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयराम ठाकुर ने की योगी सरकार की तारीफ

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तब से यहां की तस्वीर और पहचान बदल गई है और हर क्षेत्र में चौतरफा विकास इसका सबूत है और इस आमूलचूल बदलाव के जरिए राज्य देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है. ठाकुर ने गोरखपुर में कहा कि आज उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की स्थापना हो रही है और यहां का बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है और योगी आदित्यनाथ की पृष्ठभूमि से आज पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश गौरान्वित हो रहा है.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर में महाराणा प्रताप (एमपी) शिक्षा परिषद की स्थापना के लिए आयोजित समारोह भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह की अध्यक्षता की. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए.

इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एमपी शिक्षा परिषद का स्थापना समारोह सभी छात्र-छात्राओं के लिए महापर्व है, यह हमें अपने अतीत से जोड़ता है, यह कार्यक्रम वर्तमान और भावी पीढ़ी के अनुशासन को भी प्रकट करता है. योगी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अनुशासन लक्ष्य को प्राप्त करने का हौसला देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव मामले पर प्रियंका बोलीं - कोर्ट के आदेश के बाद भी सुनवाई पूरी नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव रेप मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिन में सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया था लेकिन 80 दिन बीत जाने के बाद भी यह नहीं हो सका. उन्होंने ट्वीट किया, ''उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 45 दिन में ट्रायल पूरा किया जाए. 80 दिन बीत चुके हैं. अभी तक ट्रायल पूरा नहीं हुआ.''

प्रियंका ने दावा किया, "महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी सबसे ऊपर है. अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते. और अगर मामला रसूख वाले बीजेपी विधायक का है तो पहले प्राथमिकी दर्ज करने में देरी होती है, फिर गिरफ्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है.'' उन्नाव मामले में बीजेपी से निकाले गए विधायक कुलदीप सिंग सेंगर मुख्य आरोपी है.

UP की महिलाओं के लिए यह आज तक का सबसे खराब दौर: अखिलेश यादव

भारतीय जनता पार्टी सरकार को लड़कियों और महिलाओं के लिये आज तक का सबसे खराब समय बताते हुये समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार दुष्कर्म, अत्याचार व हत्याओं की खबरें आ रही हैं वह दिल दहलाने वाली हैं. वही सरकार के प्रवक्ता ने आंकड़े देते हुये सपा अध्यक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट किया कि ‘‘प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म, अत्याचार एवं हत्याओं की ख़बरें आ रही हैं वह दिल दहलानेवाली है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं के लिए यह आज तक का सबसे ख़राब दौर है. घोर निंदनीय.’’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में किसी बलात्कार की घटना के बारे में नही बताया है.

अखिलेश के इन आरोपों को खारिज करते हुये यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘‘आंकड़े जवाब हैं, आपके आरोपों का, आपकी सरकार में सिर्फ 2016 में ही 14,917 हत्याएं, बलात्कार, और डकैतियां हुईं और यह आंकड़ा तब है जब हजारों मामले दबाए गए थे, मुकदमें नहीं लिखे गए, आज अपराध घटे हैं तब जबकि सारे मुकदमें आनलाइन लिखे जा रहे हैं, अपराधी मारे जा रहे हैं और जेलों में ठूंसे जा रहे, बेचैनी स्वाभाविक है.''
उन्होंने आंकड़े देते हुये कहा कि एक जनवरी 2019 से 15 नवंबर तक प्रदेश में 3294 हत्या की घटनायें, 2553 बलात्कार की घटनायें, 91 डकैती तथा 1982 लूट की घटनायें हुई है. जबकि वर्ष 2016 में एक जनवरी से 31 दिसंबर तक (जब अखिलेश की सरकार थी) तब 4679 हत्या की घटनायें, 3481 बलात्कार, 263 डकैती और 4118 लूट की घटना हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश में गन्ना किसानों को उचित मूल्य, समय से भुगतान और प्रतिकूल मौसम से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को मेरठ में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राज्य में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नही मिल रहा है. किसानों को उचित मूल्य के साथ-साथ समय से फसल का भुगतान भी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें बहुत कठिनाई में जीवन जीना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि किसानों के आर्थिक हालात अच्छे नहीं है जबकि उनके ऊपर समय से सारे सरकारी व अन्य भुगतान के लिये भारी दबाव है. दैनिक जरूरतों के लिए किसानों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीज, खाद, बिजली, पानी और अन्य सामान काफी महंगे हैं.उन्होंने कहा कि किसान की दशा मजदूर जैसी हो गयी है. किसान अन्नदाता है, वह राष्ट्र के लोगों के लिए अन्न बड़ी मेहनत से पैदा करता है. धूप, सर्दी व बारिश को सहन करते हुए हमारा पेट भरता है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की सरकार को किसानों के दुख दर्द को अनदेखा न करते हुए गन्ने के मूल्य को प्रति क्विंटल बढ़ाना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिमखाना मैदान से कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हुआ और यह कलक्ट्रेट तक चला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा में बैंक गई युवती का अपहरण

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीते दिन सुरीर कोतवाली क्षेत्र के टैंटीगांव में मां के साथ बैंक में पैसे जमा करने पहुंची युवती का एक युवक ने अपहरण कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने एक अपहर्ता को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस युवती को बरामद नहीं कर सकी और उसकी तलाश जारी है. सुरीर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह भाटी ने बताया, ‘सुरीर क्षेत्र के एक गांव की युवती अपनी मां के साथ टैंटीगांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में नकदी जमा कराने पहुंची थी. उन्हेांने बताया कि मां-बेटी जब कराहरी गांव से गुजर ही रहीं थी कि तभी एक कार तेजी से आई और कुछ युवकों ने युवती को उसमें बिठा लिया और ले गए."

ये भी पढ़ें- Qपटना: तेजस्वी ने नीतीश को घेरा,पर्यावरण संरक्षण के लिए ह्यूमन चेन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×