ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: तेजस्वी ने नीतीश को घेरा,पर्यावरण संरक्षण के लिए ह्यूमन चेन

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

RJD के प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटों के बीच शीतयुद्ध के बाद अब पार्टी के पुराने नेता रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर प्रहार किए जाने से बुधवार को दल की फजीहत झुई. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जगदानंद सिंह पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि यहां पार्टी मुख्यालय "सरकारी कार्यालय" की तरह हो गया है. रघुवंश और जगदानंद दोनों आरजेडी की 1997 में स्थापना के बाद से ही उससे जुड़े रहे हैं. रघुवंश ने पत्रकारों से बातचीत में बिना अनुमति के आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध के संदर्भ में जगदानंद का नाम लिए बिना उनपर प्रहार करते हुए कहा

“हरेक को अनुशासन अपने भी स्वयं ही लागू करना चाहिए. इसे बाहर से लागू नहीं किया जाना चाहिए. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता वैसे कर्मचारी नहीं हैं जो वेतन पाते हैं. उसकी सराहना की जानी चाहिए. हमें पार्टी कार्यालय को सरकारी कार्यालय जैसा बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.”

आरजेडी के सूत्रों के मुताबिक रघुवंश, जगदानंद की कार्यशैली से नाखुश हैं. रघुवंश की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर, जगदानंद ने चतुराई से कहा, “मैं पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख हूं. वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते हमसे उंचे पद पर आसीन हैं. मैं उनसे सलाह लूंगा और मेरी कार्यशैली में अगर कोई कमी है, जिससे मैं अनजान हूं, तो मैं उसके बारे पता लगाने की कोशिश करूंगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को नीतीश सरकार पर राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में अपराध की संख्या में इजाफा हुआ है. सीएम नीतीश कुमार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के बजाए 'अपराध मिटाओ यात्रा' 'बेरोजगारी मिटाओ यात्रा' पर चलना चाहिए. इस यात्रा का कोई मतलब नहीं है जब अपराधी खुलेआम घूम रहे हों."

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, “बक्सर में एक बहन का गैंगरेप करने के बाद, गोली मारकर फिर उसे जला दिया गया. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले सत्ता संरक्षित दरिंदे अभी भी खुले घूम रहे है. बिहार में बहन-बेटियों की कोई सुरक्षा नहीं. कानून का कोई डर नहीं, विधि व्यवस्था मृत है.”

इसके अलावा तेजस्वी ने वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट और किया. इसमें उन्होंने लिखा, "यह बिहार है जहां सरेआम दुकान में घुसकर गोली मारी जाती है लेकिन जंगलराज बोलना मना है. क्योंकि जंगलराज का तमगा देने वाले, हल्ला करने वाले दानव तो खुद सत्ता चला रहे है. वीडियो देखिए और सुशासन का जयकारा लगाइए. नीतीश जी को कुछ नहीं कहियेगा अन्यथा आपको कानून का एबीसीडी सिखा देंगे.

बिहार में युवती का अधजला शव बरामद होने पर भड़कीं राबड़ी

बिहार के बक्सर और समस्तीपुर जिलों में 24 घंटों के दौरान दो युवतियों के अधजले शव बरामद होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को बिहार सरकार पर निशाना साधा है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, "बिहार में बच्चियों के साथ रोज सैंकड़ों दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन सरकार के 'सरदार' इन असाधारण घटनाओं पर आहत होना तो दूर दो शब्द संवेदना और खेद के भी प्रकट नहीं करते. बिहार के सत्ताधारी रामजाने क्यों दुष्कर्मियों की दरिंदगी, क्रूरता और जघन्यता पर आहत नहीं होते?"

राबड़ी देवी ने एक अन्य ट्वीट में सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए लिखा, “बिहार में दुष्कर्म की ऐसी वीभत्स घटनाएं असामान्य, अनैतिक और असंवेदनशील सरकार में सहज, सरल, और सामान्य बन चुकी हैं. समाज, संवेदनाएं और सरकार मर चुकी है. दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बजाए सत्तासीन लोग खुद ऐसे घिनौने अपराधों में शामिल होकर उन हैवानों की ढाल बन रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. एक अन्य ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, "बहन-बेटियों के साथ जघन्य क्रूरता हो रही है. वह किसी भी सभ्य इंसान और लोकतांत्रिक सरकार को-शर्मिदा करने के लिए काफी है." उल्लेखनीय है कि बुधवार को समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र में तथा मंगलवार को बक्सर जिले के इटाढ़ी में दो युवतियों के अधजले शव बरामद हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार सरकार गंभीर प्रदूषण के दिनों में 'ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान' लागू करे : SEED

पटना सहित राज्य के कई अन्य शहरों में वायु प्रदूषण को लेकर 'सेंटर फॉर इनवायरमेंट एंड इनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि गंभीर प्रदूषण के दिनों में सरकार को ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान लागू करना चाहिए. सीड ने कहा कि पटना "प्रदूषित धूलकण एवं धुंआ मिश्रित धुंध से जूझ रहा है, बावजूद इसके राज्य सरकार 'ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान' को लागू करने में विफल रही है.
'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गंभीर वायु प्रदूषण से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए तैयार किया गया है. सीड ने नवंबर महीने में 30 दिनों के वायु गुणवत्ता संबंधी आंकड़ों का अध्ययन एवं विश्लेषण किया, जो यह दर्शाता है कि केवल एक दिन को छोड़ दिया जाए तो राजधानी पटना में वायु गुणवत्ता लगातार 'खराब' से 'गंभीर' श्रेणी के बीच रही है.

प्रदूषण स्तर में अचानक होनेवाली बढ़ोतरी को नियंत्रित करने और इसके संपर्क में लोगों को रहने से बचाने के लिए आपात स्थिति में ‘पटना क्लीन एयर एक्शन प्लान’ के तहत ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ को अधिसूचित किया गया था. इस योजना के तहत कई तरह के उपाय उठाए जाते हैं.

पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सीड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रमापति कुमार ने कहा, "पटनावासी बिहार सरकार द्वारा शहर के लिए जारी किए गए 'व्यापक स्वच्छ वायु कार्य योजना' की सिफारिशों को ईमानदारी और पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करने से कम कुछ और उम्मीद नहीं करते. ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार खुद अपनी सिफारिशों को क्रियान्वित करने में विफल रही है, क्योंकि पटना के लिए क्लीन एयर एक्शन प्लान को जारी किए जाने के तुरंत बाद छह दिनों तक यह शहर 'गंभीर' वायु प्रदूषण का गवाह रहा."
उन्होंने कहा कि प्रदूषण के जोखिम भरे उच्च स्तर को ध्यान में रखते हुए पटना में 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' को तुरंत लागू किया जाना चाहिए था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16200 किलोमीटर लंबी ह्यूमन चेन के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की तैयारी

बिहार में एक बार फिर मानव श्रंखला के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य के नागरिक अगले वर्ष 19 जनवरी को एक-दूसरे का हाथ थामकर जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में तीसरी बार मानव श्रंखला बनने जा रही है. 19 जनवरी, 2020 को पूरे राज्य के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े होंगे. इस बार की मानव श्रंखला कम से कम 16,200 किलोमीटर लंबी होगी. इस आयोजन के लिए नोडल बने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

निर्देश के मुताबिक, जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मानव श्रंखला बनने का रूट तय करेंगे. मुख्य सड़कों के साथ सहायक सड़कों पर भी मानव श्रंखला बनाई जाएगी, जिसमें वर्ग एक से पांच तक के बच्चे भाग नहीं लेंगे. सभी जिलों के जिलाधिकारियों से 10 दिसंबर तक मानव श्रंखला का रूट मांगा गया है.

निर्देश के मुताबिक, इस मानव श्रंखला की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान से करेंगे. सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे तक बनने वाली इस मानव श्रंखला में सरकारी कर्मचारियों, संविदाकर्मियों, सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका और छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले शराबबंदी को लेकर बिहार में मानव श्रंखला का आयोजन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मेरठ में कांग्रेस का प्रदर्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×