UP निवासियों ने कोरोना से लड़ रहे लोगों से दिखाई एकजुटता, योगी ने भी बजाया घंटा
तेजी से पांव पसार रहे कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील उत्तर प्रदेश में कारगर साबित हुई. यहां पर लोगों ने पहले जनता कर्फ्यू का पालन किया और बाद में शाम पांच बजते ही थाली, घंटी, घंटा, ताली और शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ अभियान में अपना योगदान दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में घंटा बजाकर प्रधानमंत्री के इस अभियान को आगे बढ़ाया. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी अपने परिवार के साथ शंख, घंटा, बजाकर प्रधानमंत्री मोदी के अभियान का समर्थन किया.ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी पांच बजे अपने पूरे स्टाफ के साथ लखनऊ आवास पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के योद्धाओं का घंटी व ताली बजाकर अभिनंदन किया.
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े, बूढ़े, महिलाएं व बच्चे पूरे उत्साह के साथ ही पांच बजे के पहले ही अपनी छतों, बालकनी, खिड़की पर आकर थाली-ताली बजाने लगे थे.
प्रदेश के विभन्न शहरों की कालोनियों में शाम होते ही लोग छतों और बालकनी के अलावा अपने गेट पर निकले और उत्साहपूर्वक घंटियों और तालियों के साथ ही थाली भी बजाकर कोरोनावायरस से लड़ने की अपनी वचनबद्धता दोहराई और उत्साहपूर्वक लोगों से इस लड़ाई में संघर्ष की अपील भी की.
प्रदेश में चंदौली से गाजियाबाद तथा झांसी से लेकर उत्तराखंड के बार्डर तक जनता कर्फ्यू बेहद सफल रहा. राजधानी लखनऊ में आमतौर पर व्यस्त रहने वाले हजरतगंज, आलमबाग, गोमती नगर, अलीगंज और अमीनाबाद जैसे इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं और सड़कों पर सिवाय पुलिस बलों के वाहनों के अन्य वाहन नजर नहीं आए. गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों में भी जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा.
केशव ने शंखनाद कर कोरोना के बचाव में लगे कर्मियों का बढ़ाया हौसला
उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव की खातिर प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर प्रदेश की जनता के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने स्टाफ के साथ शंख बजाकर कोरोना से बचाव में लगे कर्मियों की हौसला आफजाई की. उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने लखनऊ में अपने आवास कालिदास मार्ग 7 पर कर्मवीरों के सम्मान में शंखनाद किया. उनके साथ लोगों ने घंटा-ताली बजाकर कर्मवीरों का स्वागत व अभिनंदन किया.
केशव ने कोरोना महामारी से लड़ने वाले कर्मवीरों, सेना के जवानों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ , सफाई कर्मियों, पुलिस प्रशासन और जो लोग भी समाज की सेवा में समर्पित भाव से लगे हैं, उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
केशव ने प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने जनता कर्फ्यू में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है जनता कर्फ्यू के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का भी एक अद्भुत उदाहरण देशवासियों द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
UP में 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में फैल रहे कोरोनावायरस को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी ने जारी बयान में कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ समेत बनारस, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़ और मुरादाबाद जिले 25 मार्च, 2020 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. बाद में इस लिस्ट में पीलीभीत का नाम भी िजोड़ दिया गया.
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिलों में कोरोनावायरस से पीड़ित लोग मिले हैं वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. इन जिलों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सभी औद्योगिक इकाइयां 25 मार्च तक बंद रहेंगी. सभी मार्केट, मॉल और दुकानें बंद रहेंगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के जांच और इलाज की मुफ्त व्यवस्था कर रही है. इस समय प्रदेश में 2000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं. आने वाले दो दिनों के अंदर यह संख्या 10 हजार से ज्यादा होगी. कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रदेश में 27 थी. जिनमें से 11 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. बाकी सभी लोगों में तेजी से सुधार हो रहा है.
ऐसे और भी हो सकते हैं 'जनता कर्फ्यू': योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले दिनों में लोगों को और अधिक 'जनता कर्फ्यू' के लिए तैयार रहने को कहा है. गोरखपुर से रविवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी ही एकमात्र तरीका है. उन्होंने लोगों से सामूहिक रूप से महामारी के खिलाफ लड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने वायरस के प्रसार को रोकने में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की तारीफ की. योगी ने आम आदमी को इस व्यापक अभ्यास का हिस्सा बनने के लिए कहा है.
उन्होंने आश्वासन दिया कि संसाधन पर्याप्त हैं और लोगों को जल्दबाजी में खरीद और जमाखोरी का सहारा लेने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों को ज्यादा कीमतों पर सामान बेचकर स्थिति का फायदा नहीं उठाने को लेकर भी चेताया.
बांदा में ट्रक पलटने से लगी आग, चालक जिंदा जला
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा खनिज चेक पोस्ट के पास रविवार को एक बालू से भरी ट्रक पलट गई, जिससे उसमें आग लग गयी. इससे ट्रक में फंसकर उसका चालक जिंदा जल गया. तिंदवारी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने बताया, "थाना क्षेत्र के बेंदा खनिज चेक पोस्ट के पास रविवार करीब साढ़े चार बजे बांदा से ओवरलोड बालू भरकर फतेहपुर जा रहा एक ट्रक अचानक अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे गहरी खायीं में पलट गया. इस दौरान डीजल टैंक फटने से ट्रक में आग लग गई."
उन्होंने बताया, "ट्रक के केबिन में फंसे चालक की वहीं जिंदा जलकर मौत हो गई है. ट्रक में लिखे फोन नम्बर में बात करने पर ट्रक चालक की पहचान रायबरेली जिले के लालगंज क्षेत्र के चचिहा गांव निवासी राणा सिंह (25) के रूप में हुई है, जिसका जला हुआ शव परिजनों के आ जाने पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें- Qपटना: बिहार में कोरोना से पहली मौत, जनता कर्फ्यू से पसरा सन्नाटा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)