ADVERTISEMENT

MP के बालाघाट में चार्टर प्लैन क्रैश, एक पायलट की बॉडी मिली, दूसरे की तलाश जारी

Balaghat Plane Crash: विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे.

Published
राज्य
1 min read
MP के बालाघाट में चार्टर प्लैन क्रैश, एक पायलट की बॉडी मिली, दूसरे की तलाश जारी
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट में शनिवार 18 मार्च की दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश (Balaghat Plane Crash) हो गया. विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे. इनमें से एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है.

यह हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला - कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ है. बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि प्लेन में एक पायलट और एक महिला ट्रेनी पायलट थी. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है, दूसरे की तलाश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था. बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है.

उड़ान के 15 मिनट बाद हादसा

यह घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की है. ये विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था. बताया जा रहा है कि एयरक्रॉप्ट में पायलट मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थीं. फिलहाल बचाव दल वहां पहुंच गया है. अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है.

करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला

बालाघाट जिले में जहां प्लेन गिरा है, वहां दोनों ओर पहाड़ हैं. पहाड़ों के बीच में करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला है. घना जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू टीम और अफसरों को मौके पर पहुंचने में समस्या हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×