ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर, छत्तीसगढ़ के बाद भोपाल- बेकाबू गाड़ियों का कहर जारी, किशोर समेत तीन घायल

Bhopal में दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदा

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) - भारत में बेकाबू गाड़ियों का कहर जारी है. भोपाल में शनिवार, 16 अक्टूबर की देर रात दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने लोगों की भीड़ को रौंद दिया जिससे एक किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए.

0

पुलिस ने आज रविवार की सुबह ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी बेंगलुरु से इंदौर जा रहा था और उस समय घबरा गया जब एक राहगीर ने कार की खिड़की को टक्कर लगने के बाद तोड़ दिया.

"जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास खाना खाने के लिए रुका था. कार को पीछे लेते समय एक राहगीर को टक्कर मार दी. सामने वाला हिंसक हो गया और कार की खिड़की तोड़ने लगा. जिसके परिणामस्वरूप चोटिल होने से बचने के लिए आरोपी कार को तेज गति से बैक करने लगा"

घटना का वीडियो हुआ वायरल

भोपाल में हुई इस घटना का वीडियो अब वायरल है. वीडियो में आरोपी ड्राइवर तेज गति से कार पीछे करते हुए दिख रहा है, जबकि लोग रास्ते से हटकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 वर्षीय एक लड़का कथित तौर पर कार के नीचे आ गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर उस वक्त हुई जब जुलूस आगे बढ़ रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि

"ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. कार को भी जब्त कर लिया गया है. उसके खून में शराब का कोई निशान नहीं मिला”

गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में हुई थी जिसमें दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान मौजूद कई लोगों को कुचलते हुए एक कार निकल गयी. घटना में कम से कम एक की मौत हुई जबकि करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×