ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: राजगढ़ में छात्राओं से छेड़छाड़, केस दर्ज- बजरंग दल का स्टिकर लगी बाइक जब्त

कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की अधीक्षिका ने पुलिस से छात्राओं की सुरक्षा की मांग भी की है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) के राजगढ़ जिला मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं एक बाइक भी जब्त की गई है. जिसपर 'बजरंग दल' का स्टिकर लगा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला? 

मामला राजगढ़ जिले के उत्कृष्ट स्कूल के पीछे चल रहे कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल का है. जहां पिछले 15 दिनों से कुछ मनचले लगातार हॉस्टल की लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. लड़कियां जब स्कूल और कोचिंग के लिए छात्रावास से निकलती थीं, तो मनचले उन्हें परेशान किया करते थे.

पीड़ित छात्राओं ने लगभग एक सप्ताह पहले मामले की शिकायत छात्रावास की अधीक्षिका मिथलेश हाड़ा से की थी. अधीक्षिका ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थाने की थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया था. उन्होंने बताया कि,

"हॉस्टल की जो बच्चियां हैं उन्हें स्कूल से आने-जाने के दौरान कुछ लड़के फॉलो करते हैं, परेशान करते हैं. उनके सामने गंदी-गंदी बातें करते हैं. लड़कियां 8-10 दिन से इसकी शिकायत कर रहीं थी. फिर मैंने सोचा की नादानी है, वो मान जाएंगे, लेकिन कुछ दिनों से वो लड़के कोचिंग में भी उनकी पीछा करने लगे.
मिथलेश हाड़ा, अधीक्षिका, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, लड़कियों ने उन्हें फोन करके सूचना दी थी. जिसके बाद वो अपने पति के साथ मौके पर पहुंचीं. लेकिन लड़का तब तक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया था. आरोपी के बाइक को थाने में जमा करवाया गया है. बाइक पर बजरंग दल का स्टिकर लगा हुआ है.

"हम शिक्षा लेने बड़ी मुश्किल से अपने-अपने घरों से शहर तक आए हैं, लेकिन हमें ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है. यह बातें हमारे परिवार तक पहुंचेगी तो वे हमारी पढ़ाई छुड़वा देंगे और हमारा भविष्य बर्बाद हो जाएगा, सपने टूट जाएंगे, हम बहुत मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं अभी हमें अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करना है."
छात्राएं

मनचलों के खिलाफ केस दर्ज?

वहीं हॉस्टल की अधीक्षिका ने पुलिस से छात्राओं की सुरक्षा की मांग भी की है. पुलिस ने छात्रावास अधीक्षिका की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 354 (घ) और 509 IPC के तहत केस दर्ज किया है.

(इनपुट- अब्दुल वसीम अंसारी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×