ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि से महाराष्ट्र सरकार को इतना प्रेम क्यों? विपक्ष का सवाल

सरकारी संकल्प (जीआर) के माध्यम से घोषित फैसले से विवाद खड़ा हो गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र सरकार ने आधार, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों से जुड़ी सर्विस देने के लिए बनाए गए ई-सेवा केंद्रों पर योगगुरू बाबा रामदेव के पतंजलि के सामान बेचने को मंजूरी दे दी है.

पिछले सप्ताह एक सरकारी आदेश ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. विपक्षी ने सवाल उठाया है कि सरकारी सेवा केंद्र पर सिर्फ पतंजलि की चीजों की बिक्री की मंजूरी कैसे दी जा सकती है. उनका कहना है कि दूसरी कंपनियों ने क्या बिगाड़ा है. सरकार सिर्फ एक ही कंपनी को तरजीह क्यों दे रही है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ई-सेवा केंद्र जरूरी सेवाओं के लिए

सरकारी आदेश के मुताबिक पतंजलि उत्पाद ई-सेवा केंद्रों पर मिलने वाली सर्विस में एक है. पतंजलि ने हाल में ऐलान किया है कि उसके सामान अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों में भी बिकेंगे.

पहली बार ऐसा होगा कि किसी निजी कंपनी के उत्पादों को राज्य सरकार के माध्यम से बेचा जाएगा.

पतंजलि के लिए झुकाव क्यों: विपक्ष का सवाल

विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेर लिया है. उनका कहना है कि किसी एक कंपनी का पक्ष सरकार कैसे ले सकती है. महाराष्ट्र विधान सभा में नेता विपक्ष राधा कृष्ण विखे पाटिल ने सरकारी आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की है. एनसीपी ने भी बीजेपी सरकार के इस फैसले को पतंजलि कंपनी को मदद करने वाला बताया है.

‘‘राज्य सरकार को केवल एक कंपनी से प्रेम क्यों है? उसे अनेक आयुर्वेद उत्पाद कंपनियों और महिला स्वयं-सहायता समूहों के बीच ई-सेवा केंद्रों के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने के लिए कंपिटीशन को बढ़ावा देना चाहिए.’’
धनंजय मुंडे, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम ने भी हाल ही में आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने नागपुर में मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट में बहुत कम कीमत पर बाबा रामदेव की कंपनी को जमीन आवंटित की है.

बचाव में सरकार

विरोधियों के सवाल के बाद राज्य का आईटी विभाग बचाव में जुट गया है. आईटी सचिव श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को महाराष्ट्र सरकार आगे बढ़ा रही है. पतंजलि के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना या उसे बढ़ावा देने का सवाल ही नहीं उठता.

उन्होंने कहा कि केवल पतंजलि ही नहीं इस पोर्टल के जरिए टैली, एल एंड टी जैसी निजी कंपनियों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. दूसरी कंपनियों को भी इसमें शामिल किया जायेगा. लेकिन उसके लिए उन्हें केंद्र सरकार से बात करनी होगी.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन दुकान खोली पर बाबा रामदेव को रिटेल में एफडीआई मंजूर नहीं

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×