ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन दुकान खोली पर बाबा रामदेव को रिटेल में एफडीआई मंजूर नहीं

बाबा को ऑनलाइन पसंद, अमेजन पसंद तो एफडीआई क्यों नहीं?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाबा रामदेव अब ऑनलाइन में पंतजलि का सारा सामान बेचेंगे. इसके लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट और अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी अमेजन से करार भी कर लिया है, लेकिन उन्हें रिटेल में एफडीआई मंजूर नहीं.

योग गुरु की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट ऑनलाइन भी मिलेंगे. मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने इस मुहिम को ‘हरिद्वार से हर द्वार तक’ का नारा दिया है.

बाबा रामदेव रिटेल सेक्टर में एफडीआई का विरोध किया, उन्होंने कहा कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई नहीं आना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी तक पतंजलि के प्रोजक्ट खरीदने के लिए आपको स्टोर तक जाना पड़ता था, लेकिन पतंजलि के प्रोडक्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, ग्रोफर्स और बिग बास्केट जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर भी आसानी से मिलेंगे. 

बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा-

आने वाले 50 सालों का हमारा प्लान है, हम लोगों की सेवा के लिए 1 लाख करोड़ का दान करेंगे. देश के करोड़ों लोग हमारे साथ जुड़े हैं, हमने पहले ही कहा था कि पतंजलि का एक-एक रुपया हम चैरिटी में देंगे. पंतजलि एक नॉन प्रॉफिटेबल कंपनी के रूप में आगे आएगी.
बाबा को ऑनलाइन पसंद, अमेजन पसंद तो एफडीआई क्यों नहीं?
अमेजन पर बिकते पतंजलि के प्रोडक्ट
(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

घर बैठे मंगाए पतंजलि के प्रोडक्ट

इन कंपनियों के अलावा वह शॉपक्लूज और नेटमेड्स के मंच पर भी अपने उत्पाद बेचेंगे. पतंजलि की ई-कॉमर्स साइट www.patanjaliayurved.net के नाम से है. दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में रामदेव और बालकृष्ण के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स समेत अन्य मुख्य ई-रिटेलर्स शामिल हुए.

वित्त वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा था. पतंजलि ने फोर्ब्स मैगजीन की 2017 की सालाना लिस्ट में 19वां स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- छोटे पर्दे पर अजय देवगन लेकर आ रहे हैं रामदेव की कहानी

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×