ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में बारिश ने मचाई तबाही, चिपलून-कोंकण और मुंबई से सटे कई इलाके जलमग्न

महाराष्ट्र के प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra rains) में एक बार फिर आसमान से लोगों पर आफत टूटी है. बारिश के कहर से कई इलाकों में भारी तबाही हुई है. हजारों लोगों को एनडीआरएफ की मदद से निकाला जा रहा है और हजारों की संख्या में अब भी लोग फंसे हैं. महाराष्ट्र के कोंकण में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं मुंबई, ठाणे समेत मध्य माहराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिपलून और कोंकण में हालात गंभीर

कोंकण के रत्नागिरी जिले में बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार जारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. चिपलून और कोल्हापुर के कई इलाके इस बारिश के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं. चिपलून में वशिष्ठी नदी और शिव नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं, पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुका है, जिसके चलते जान और माल के नुकसान की आशंका है. मुंबई-गोवा और चिपलून-कराड राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. वहीं कोंकण रेलवे भी ठप है.

महाराष्ट्र के प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

चिपलून इलाके में बारिश के पानी में डूबे घर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

चिपलून शहर में बाढ़ का पानी भर चुका है और कुछ घर ऐसे हैं जो पूरी तरह से पानी में समा चुके हैं. यहां एक इमारत के की पहली मंजिल तक पानी घुस गया. जिसके बाद पुणे से NDRF की दो टीमें चिपलून के लिए रवाना की गईं. स्थानीय प्रशासन और कोस्टगार्ड ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फिलहाल लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम हो रहा है.
0

चिपलून इलाके में कुल 4 से 5 हजार लोगों के फंसे होने की आशंका है. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद विनायक राउत ने मांग की है कि हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जाए.

मुंबई के आसपास के इलाके भी जलमग्न

मुंबई के आसपास वाले इलाकों में भाई बारिश से कई इलाके प्रभावित हुए हैं. बदलापुर, शाहपुर, कल्याण, भिवंडी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जुडे हजारों गांव पानी से भर गए हैं. सैकड़ों गांवों से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. कसारा घाट में लैंड स्लाइड की वजह रेल पटरियां उखड़ गई हैं. जिसके कारण सेंट्रल रेलवे प्रभावित है. बदलापुर और कल्याण स्टेशन के बीच सेंट्रल की ट्रेनें बैंड हैं. पटरियों को ठीक करने का काम शुरू है.

महाराष्ट्र के प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

हालात ये हैं कि खड़ी बसें भी बारिश और बाढ़ के पानी में डूब चुकी हैं

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उल्हास नदी भरने के कारण उल्हासनगर, विठ्ठलवाड़ी, MFC पुलिस स्टेशन, कल्याण स्टेशन, शिवाजी चौक इन सभी इलाकों मे दो से तीन फुट पानी भरा हुआ है. भिवंडी की कामवारी नदी, गाड़ी नदी उफान पर है. भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र इलाके में पानी ही पानी नजर आ रहा है.

इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रभावित जिले के गार्डियन मिनिस्टर और अधिकारियों से बात की. लोगों को जल्द सुरक्षित स्थल पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर से तेजी से मदद कार्य करने के आदेश दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×